मिट्‌टी के घर में विराजीं भगवती, पंडाल को 10 हजार से अधिक घड़े, प्याली ये सजाया

मो. इकराम/धनबाद. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति धनसार, धनबाद का नाम दुर्गा पूजा के बेहतरीन आयोजकों की लिस्ट में शुमार है. इस बार कुछ अलग ही आकृति में यहां पंडाल तैयार किया गया है. दुर्गा पूजा पंडाल देखने आने वाले श्रद्धालु इस अनोखे पूजा पंडाल में माता का दर्शन कर भाव विभोर हो रहे हैं.

इस बार यहां मिट्टी के घर में मां को विराजमान किया गया है. पंडाल में एक साथ 10 हजार मिट्टी के घड़े और प्याली झूलते दिखेंगे, जिस पर की गई लाइटिंग पंडाल को आकर्षक बना रही है. पंडाल में मां की छोटी-छोटी प्रतिमा दर्शायी गई है. ब्लू थीम पर की गई लाइटिंग शाम के बाद पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगाती है.

वहीं, आयोजक केके पांडे ने बताया कि पंडाल का कार्य गोधर के फेमस फ्लावर डेकोरेटर्स अखिलेश चौहान द्वारा 25 कारीगरों के साथ किया गया है. इस बार पंडाल, लाइट और मूर्ति का कुल बजट अनुमानित 8 से 10 लाख है. धनबाद के मूर्तिकार दुलाल पाल के द्वारा मां की प्रतिमा निर्मित की गई है.

पिछले वर्ष यहां के पूजा पंडाल को शीतला माता के मंदिर की आकृति दी गई थी. विभिन्न संगठनों द्वारा इस पूजा पंडाल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी मिला था. पूजा समिति के सदस्य बताते हैं कि वर्ष 1946 से ही यहां पूजा होते आ रही है. आज यहां की पूजा लोगों में एक अलग पहचान बना चुकी है. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन को आते हैं.

Tags: Dhanbad news, Durga Pooja, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *