मिचौंग से पहले छत्तीसगढ़ में गर्मी, कई इलाकों में ठंड गायब, अगले 24 घंटे भारी!

रामकुमार नायक, रायपुरः इन दिनों उत्तर भारत में खासकर हिमालय की तराई और कश्मीर बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए है. लेकिन छत्तीसगढ़ में मौसम इसका ठीक उलटा है. खाड़ी से उठे मिचोंग तूफान का असर 5 दिसंबर से होगा, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के अधिकांश हिस्से में आए बादलों ने तापमान बढ़ा दिया है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पारा 5 से 7 डिग्री तक चढ़ा हुआ है और ठंड पूरी तरह गायब है. 5 दिसंबर के बाद जरूर बस्तर और आस-पास के इलाके में हल्की बारिश के आसार हैं.

अभी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के कई इलाकों से ठंड लगभग गायब है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर में दिन का तापमान अभी 32.2 डिग्री चल रहा है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है, जबकि रात का तापमान भी 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. ये भी सामान्य से लगभग 5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा का कहना है कि दिन और रात का औसत तापमान इतना बढ़ा होने के कारण ही हल्की गर्मी महसूस हो रही है और कई इलाकों में रात में भी लगभग ठंड गायब है. अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में ज्यादा अंतर आने की संभावना नहीं है. अलबत्ता कई जगह बादल छाए रहेंगे. इस दौरान एक दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी हो सकती है.

अगले हफ्ते कड़ाके की ठंड !
अंबिकापुर में जहां पिछले एक हफ्ते पहले कड़ाके की ठंड पड़ रही थी वहां भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा पहुंच गया है. इससे वहां भी ठंडक में कमी आ गई है. बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और दुर्ग में भी रात और दिन दोनों समय का तापमान सामान्य से ज्यादा रिकार्ड किया गया है. पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. दिन का तापमान दुर्ग में सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है. यहां 32 डिग्री रिकार्ड किया गया.

Tags: Latest weather news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *