माहिका और जाह्नवी ने बढ़ाया मेवाड़ा का मान, शूटिंग प्रतियोगिता में ​जीते मेडल

निशा राठौड़/उदयपुर. शहर की बेटियां लगातार अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही हैं. इसी कड़ी में अब राइफल शूटिंग में माहिका कितावत और जाह्नवी सोनी ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं. दोनों राजस्थान स्तर पर पदक जीतने के बाद अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगी.

दिल्ली में जीते दो मेडल
उदयपुर शहर की राइफल शूटिंग में माहिका कितावत और जाह्नवी सोनी ने राइफल शूटिंग में व्यक्तिगत स्वर्ण और रजत पदक जीतकर मेवाड़ का मान बढ़ाया है. उदयपुर की दोनों बेटियों पर समूचे मेवाड़ को गर्व है. मेवाड़ी शूटिंग क्लब राजस्थान के डॉ. जितेंद्र सिंह मायदा ने बताया कि 42वीं नॉर्थ ज़ोन (उत्तर भारत) निशानेबाज़ी प्रतियोगिता जो दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही है. माहिका द्वारा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अब नेशनल के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी.

अभी चल रहा अभ्यास
वहीं जाह्नवी सोनी ने भी शॉटगन कि डबल ट्रैप स्पर्धा में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल रजत पदक जीतकर मेवाड़ का मान बढ़ाया है. राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि दोनों ही निशानेबाज़ अभी जयपुर स्थित जगतपुरा शूटिंग रेंज पर अभ्यास कर रही हैं. उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी परचम लहराएंगी.

.

FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 23:52 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *