मासूम का मिला कटा सिर: घसीट रहे थे कुत्ते…मांस लगी हड्डी-कपड़े भी मिले, 10 टीमें भी नहीं लगा सकीं थी सुराग

The severed head of an innocent child who went missing 23 days ago was found in Hamirpur

श्रष्टि का फाइल फोटो और जांच करते सीओ श्रेयस त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में बीते 20 दिसंबर को क्षेत्र के पढ़ोरी गांव में घर के बाहर खेल रही गायब हुई मासूम का 23 दिन बाद शुक्रवार को कटा सिर, कपड़े व पास ही एक मांस लगी हड्डी मिली है। कटा सिर घसीटकर ले जा रहे कुत्तों को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पढ़ोरी गांव निवासी रवि कुमार की डेढ़ वर्षीय पुत्री श्रष्टि बीते 20 दिसंबर की शाम करीब चार बजे अपने घर के दरवाजे से गायब हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी पुलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई। शुक्रवार को विपिन के घर के पास स्थित इस्लाम व बच्चा खां के खंडहर के पास से कुत्ते एक बच्चे का कटा सिर ले जाते दिखे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *