मासिक शिवरात्रि के दिन ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की आराधना, आपकी मनोकामना होगी पूरी!

रामकुमार नायक/महासमुंद. सनातन धर्म के अनुसार साल भर में हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. माना यह जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से जीवन की समस्याएं खत्म होती है. साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूरी श्रद्धा के साथ विधि-विधान से पूजा की जाए, तो सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. अगर आपके दांपत्य जीवन में कोई समस्या आ रही है, तो इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.

मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद पूजा स्थल की साफ-सफाई करने के बाद मंदिर में दीपक जलाकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद दूध और गंगाजल से भगवान शिव की अभिषेक करना चाहिए. भगवान भोलेनाथ को अभिषेक बेहद प्रिय है. रात्रि के समय भगवान शिव की रुद्राभिषेक करना चाहिए. अभिषेक के दौरान ओम नमः शिवाय इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए, इसके बाद शिवजी पर बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित कर आखिर में शिवजी की आरती के साथ पूजा का समापन करना चाहिए.

शिव की अराधना करने पर पूरी होती मनोकामना
ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि मासिक शिवरात्रि यह तिथि हर माह के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी और चतुर्दशी के मध्य रात्रि को मास शिवरात्रि कहते हैं. वर्ष में ग्यारह मास शिवरात्रि होते हैं, और बारहवां महाशिवरात्रि कहलाता है. यह पूरी शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ के लिए समर्पित है. शिवजी की पूजा आराधना से हर तरह के मनोकामना की पूर्ति होती है. भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक बेहद पसंद हैं, इस दिन भगवान शिव को जलाभिषेक की कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 12:59 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *