मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की बेटी मालती मैरी बीती 15 जनवरी को 1 साल की हो गई. मालती के आने से खुश निक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वे मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बता रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका अक्सर बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन 15 जनवरी को उन्होंने कोई फोटो अपलोड नहीं किया. ऐसे में प्रियंका के फैंस के मन में सवाल है कि उन्होंने कोई सेलिब्रेशन फोटो शेयर क्यों नहीं किया?
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में शादी की थी. लम्बे समय बाद प्रियंका ने 22 जनवरी को जानकारी दी थी कि सोरोगेसी से उनके यहां बेटी का जन्म हुआ है, जिसका नाम मालती मैरी जोनास रखा गया है. मालती का जन्म यूं तो 15 जनवरी को हुआ था लेकिन वह काफी दिनों तक एनआईसीयू (NICU) में रही थी. इसके बाद मदर्स डे के मौके पर मालती को घर लेकर आए थे.
निक ने बताया कैसे हुआ सेलिब्रेशन
प्रियंका के साथ ही पिता निक भी अपनी बेटी के जिंदगी में आने से काफी खुश हैं. हाल ही वे कैली क्लार्कसन शो में पहुंचे थे. इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बेटी को लेकर बातचीत की. जब उनसे नए साल के रिजोल्यूशन के बारे में पूछ गया तो उनका कहना था कि इसमें पिता के तौर पर जिम्मेदारी निभाना भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने बताया कि मालती हाल ही एक साल की हो गई है. निक ने बताया, ‘वह 1 साल की हो गई है. हमने एक साल का जश्न मनाया. वह अपने शुरुआती दिनों में काफी परेशानी भरी जिंदगी से गुजरी थी इसलिए हमने अलग तरह से सेलिब्रेट किया. वह खूबसूरत है, वह अमेजिंग है…और वह सबसे बेस्ट है.’
(PC: instagram@priyankachopra)
उधर, माना जा रहा है कि 22 जनवरी को प्रियंका और निक ने बेटी को लेकर अनाउंसमेंट किया था इसलिए प्रियंका 22 को ही मालती के कुछ फोटोज शेयर करेंगी.
.
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 07:06 IST