मार्च से अब पूर्णिया के इन 2स्टेशन पर भी रुकेगी जानकी एक्स्प्रेस,जानें डिटेल्स

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. जानकी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब इस ट्रेन का पूर्णिया जिले में दो और स्टेशन पर ठहराव होगा. इससे लोकल यात्रियों को भी फायदा होगा. जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेलमंडल के मंडल प्रबंधक समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि ये ट्रेन पूर्णिया के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन और जानकीनगर स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी. ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. मार्च महीने से इन दोनों स्टेशन पर जानकी एक्स्प्रेस ट्रेन रुकेगी, जिससे सफर करने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा.

अब जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन और जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. आने वाली गाड़ी नंबर 15283 और जाने वाली गाड़ी नंबर 15284 मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन अब पूर्णिया के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन और बनमनखी के जानकीनगर स्टेशन पर रुकेगी. वहीं रेल मंत्रालय के स्वीकृति आने के बाद यात्रियों में खुशी है.

प्रतिनिधियों ने उठाई थी यह मांग
पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाह ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रेलवे मंत्रालय से लिखित मांग देकर पूर्णिया वासियों की समस्या से अवगत कराया जा रहा था. बहरहाल, कुछ महीनों के बाद रेल मंत्रालय ने जनप्रतिनिधि और पूर्णिया वासियों की मांग को पूरा किया और जानकी एक्स्प्रेस ट्रेन की ठहराव की स्वीकृति दी.

क्या कहते हैं लोग
पूर्णिया वासियों की लंबे अरसे की मांग अब पूरी हुई. अब उनको नई ट्रेन की सौगात मिली है. नई ट्रेन की सौगात मिलने से यात्रियों में खुशी देखी गई. वहीं बनमनखी से यात्रा करने वाले यात्री शुभम, परदेशी और सम्राट प्रवीण सहित अन्य यात्री इस खबर को सुनकर खुश हुए और कहा कि अब उन सभी की यात्रा आसान होगी. ज्यादा दूरी को कम समय में सफर करेंगे. हालांकि उन लोगों ने कहा अभी आवागमन करने में काफी लंबा समय लगता था. यहां से पैसेंजर ट्रेन रुकती और खुलती थी. पर अब जानकी का ठहराव होने से सफर आसान होगा.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Latest hindi news, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *