मार्च महीने से लगेंगे ये नए मीटर, रिचार्ज खत्म होते ही गुल हो जाएगी बिजली

अनूप पासवान/कोरबाः- बिजली वितरण कंपनी कोरबा सर्किल के करीब 1 लाख 25 हजार घरेलू उपभोक्ताओं के घरों में मार्च से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे. साथ ही सरकारी दफ्तरों के भी पुराने मीटर बदले जाएंगे और इसकी जगह पर नया स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाना है. इन उपभोक्ताओं के बिजली बिल के बकाया राशि की वसूली गाइडलाइन के हिसाब से की जाएगी. राज्य बिजली नियामक आयोग इसकी नियमावली तैयार करा रहा है. वितरण कंपनी के कोरबा सर्किल में 200 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है, जिसकी वसूली नहीं हो पाई है. बिजली वितरण कंपनी ने शहरी क्षेत्र को तीन डिवीजन तुलसी नगर, पाड़ीमार व दर्री जोन में बांटा है. कटघोरा डिवीजन नगर व ग्रामीण संभाग में बांटे जाने के बाद बचे हिस्से को ग्रामीण क्षेत्र में शामिल किया गया है.

पुराने मीटर को बदलकर लगेगा प्री-पेड मीटर
वितरण कंपनी एक महीने बिजली देने के बाद उपभोक्ताओं को बिल थमाकर राशि जमा कराती है. यही कारण है कि मीटर लगाते समय उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि ली जाती है और बिजली की सालाना खपत बढ़ने पर सुरक्षा निधि पर अतिरिक्त ब्याज अक्टूबर महीने के बिल में लिया जाता है. पुराने बिजली मीटर को बदलकर मार्च से वितरण कंपनी की तैयारी स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की है. ठेके पर यह काम दिया गया है. स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने से पहले मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना होगा. इसके बाद ही वे बिजली का उपयोग कर पाएंगे. रिचार्ज खत्म होने पर पॉवरकट हो जाएगी. सबसे बड़ी परेशानी बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल की बकाया राशि जमा कराने की है. सरकारी विभागों के दफ्तरों में करीब 55 करोड़ बिजली बिल की बकाया राशि है.

नोट:- बिहार में हुआ ट्रेन हादसा! चीख पुकार सुन लोग हो गए इकट्ठा, घटना देख बोले- भाई ये तो moye moye हो गया

यह होगी सहूलियत
1. प्रीपेड मीटर लगने पर बकायादारों की संख्या घटेगी.
2. बिजली बिल भुगतान व सुधार कराने दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
3. मीटर की रीडिंग लेते समय रीडर की जरूरत नहीं होगी.
4. बिजली खपत का लाइव डाटा वितरण कंपनी देख सकेगी.

बिजली वितरण कंपनी कोरबा सर्किल के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार ने बताया कि बिजली नियामक आयोग नियमावली बना रहा है. मगर इसे अभी जारी नहीं किया गया है. इसी के गाइडलाइन के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिजली बिल की बकाया राशि जमा कराई जाएगी. मार्च से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वितरण कंपनी ने ठेके पर काम दिया है.

Tags: Chhattisgarh news, Electricity Department, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *