मार्केट में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: कंपनियों के Q3 नतीजे से FII-फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

  • Hindi News
  • Business
  • Dalal Street Week Ahead, Q2 Earnings, FII Flow Among Key Factors Will Drive Markets

मुंबई5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, फेड स्पीच, डॉमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FII-फ्लो, क्रूड ऑयल प्राइस और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।

यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे 6 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

1. कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे
आने वाले हफ्ते में भी बाजार की चाल तय करने में 2400 से ज्यादा लिस्टेड कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे सबसे बड़ा फैक्टर रहेगा। अपकमिंग वीक में डिविस लेबोरेटरीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ONGC जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आएंगे।

इसके अलावा टाटा पावर, LIC, नायका, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, अपोलो टायर्स, IRCTC, बाटा इंडिया, नाजारा टेक्नोलॉजीज, ऑयल इंडिया, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, अशोक लीलैंड, ग्लेनमार्क फार्मा और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स भी तिमाही नतीजे घोषित करेगी।

2. फेड स्पीच
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड के कुक, बर्र, जेफरी, वालर, विलियम्स और बार्किन आने वाले सप्ताह में कई सेशन में बोलने वाले हैं। निवेशक 8 नवंबर को डिवीजन ऑफ रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स सेंटेनियल कॉन्फ्रेंस और 9 नवंबर को 24वें जैक्सपोलाक एनुअल रिसर्च कॉन्फ्रेंस में फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण पर भी नजर रखेंगे।

3. क्रूड ऑयल प्राइस
मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच सप्लाई संबंधी चिंताएं कम होने से गुजरे सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ऑयल की कीमतें 2% से ज्यादा घट गईं। ब्रेंट और WTI क्रूड दोनों ही सप्ताह में 6% से ज्यादा नीचे आ गए। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत और नीचे आने की उम्मीद है।

4. FII-फ्लो
सितंबर और अक्टूबर में शेयर बाजारों में देखी गई फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की बिकवाली का रुझान नवंबर की शुरुआत में भी जारी रहा। नवंबर के पहले तीन दिनों में FII ने कैश मार्केट के जरिए 3,063 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।

हालांकि, अब इस रुख में बदलाव आने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड घटी है। बॉन्ड यील्ड बढ़ना, शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी घटने की अहम वजह है।

5. डॉमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
सितंबर महीने के लिए इंडस्ट्रियल आउटपुट और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट के आंकड़े 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी दिन 3 नवंबर को समाप्त सप्ताह के लिए फॉरेक्स एक्सचेंज रिजर्व का डेटा भी जारी किया जाएगा। 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स एक्सचेंज रिजर्व 2.58 बिलियन डॉलर बढ़कर 586.11 बिलियन डॉलर हो गया था।

6. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंगट
अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में दो नए IPO- प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और ASK ऑटोमोटिव ओपन हो रहे हैं। प्रोटीन ईगॉव का IPO 6 नवंबर को ओपन और 8 नवंबर को क्लोज होगा। इसका प्राइस बैंड 752-792 रुपए प्रति शेयर है। इस IPO से कंपनी 490.3 करोड़ रुपए जुटाएगी। ASK ऑटोमोटिव का IPO 7 से 9 नवंबर तक ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 268-282 रुपए प्रति शेयर है। इस IPO से कंपनी का प्लान 833.91 करोड़ रुपए जुटाने का है।

  • SME सेगमेंट में रोक्स-हाईटेक और सनरेस्ट लाइफसाइंस का IPO 7 से 9 नवंबर तक ओपन रहेगा। रोक्स-हाईटेक IPO का साइज 54.49 करोड़ रुपए और प्राइस बैंड 83 रुपए प्रति शेयर है। वहीं सनरेस्ट लाइफसाइंस के IPO का प्राइस बैंड 84 रुपए प्रति शेयर और साइज 10.85 करोड़ रुपए है।
  • पहले से ओपन IPO की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO है। यह 3 नवंबर को ओपन हुआ है, जो 7 नवंबर को क्लोज होगा। इसका प्राइस बैंड 60 रुपए प्रति शेयर है।
  • वहीं SME सेगमेंट में बाबा फूड प्रोसेसिंग इंडिया और माइक्रोप्रो सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के IPO हैं। इनका प्राइस बैंड 76 रुपए और 81 रुपए है। ये दोनों IPO भी 7 नवंबर को क्लोज होंगे।
  • लिस्टिंग की बात करें तो अपकमिंग हफ्ते में सेलो वर्ल्ड शेयर बाजार में 6 नवंबर को लिस्ट होगा। इसके शेयर 22-25% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। वहीं मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की लिस्टिंग 10 नवंबर को हो सकती है।

पिछले हफ्ते बाजार में रही थी तेजी
पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (3 नवंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 282 अंक की तेजी के साथ 64,363 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 97 अंक की तेजी रही थी, यह 19,230 के स्तर पर पर बंद हुआ था। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स 1.37% चढ़ा था। निफ्टी में भी 1.15% की तेजी रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *