नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार को कंपनी के प्लांट के पास ही देखा गया है। सोशल मीडिया पर लीक हुए स्पाई शॉट्स में कार कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह नजर आ रही है।
MSIL कार को 2025 तक लॉन्च करेगी। कंपनी ने कार को पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। इसके बाद इसी साल अक्टूबर में जापान में हुए मोबिलिटी शो में लगभग प्रोडक्शन रेडी मॉडल को दिखाया था।
फुल चार्ज पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज
परफॉर्मेंस के लिए eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि, पावर के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं।
eVX देखने में ट्रेडिशनल SUV से एकदम अलग
eVX, इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किए गए टोयोटा के 40PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें फ्लोरबोर्ड पर बैटरियों की फिटमेंट करने के लिए जगह बनाई गई है। इससे कार केबिन काफी स्पेशियस मिलने वाला है। इमोशनल वर्सेटाइल क्रूजर के ब्रॉड कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड eVX देखने में ट्रेडिशनल SUV से एकदम अलग है।
eVX का अपराइट पोस्चर, हॉरिजॉन्टल हुड, कमांडिंग हाई सीटिंग, मैक्सिमम केबिन साइज, लॉन्ग व्हीलबेस, बिग व्हील्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और सिग्नेचर LED लाइट एलिमेंट्स सुजुकी की SUV हेरिटेज के प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स हैं। भविष्य की डिजाइन को ध्यान में रखते हुए इसे एयरोडायनेमिक प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह सभी खूबियां इसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली कार के रूप में दूसरों से अलग बनाती है।