मामूली बात पर हुआ झगड़ा, मिनटों में बीजेपी नेता ने कर दिया युवक का खेल खत्म

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीजेपी नेता ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मामूली कहासुनी ने इतना बड़ा रूप ले लिया. दरअसल, जबलपुर के पाटन तहसील के चौधरी मोहल्ले में आधी रात को एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात की मुख्य वजह शराब का नशा और रसूख बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मृतक रामराज नंदेसरिया पाटन के रिमझा गांव का रहने वाला था. शुक्रवार की रात वह पाटन के चौधरी मोहल्ले में रहने वाले चाचा के घर गया था. देर रात जब वह अपने चाचा के घर के बाहर खड़ा था तभी पप्पू बर्मन नामक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर वहां से गुजर रहा था. रामराज ने उसे रोककर सिर्फ यह पूछ लिया कि वह कहां जा रहा है. इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

इसके बाद पप्पू बर्मन मौके से तो चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद अपने साथ भाजपा नेता आशीष बेहुरे और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस लौटा. आशीष ने वहां पहुंचते ही रामराज पर पीछे से फायर कर दिया. गोली लगते ही रामराज नीचे गिर गया. आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए और भागने लगे. जब आरोपी वहां से चले गए तब परिजन घायल रामराज को लेकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक रामराज की मौत हो चुकी थी।. परिजनों की मानें तो इलाके में राजनीतिक धौंस जमाने के मकसद से ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

मृतक रामराज नंदेसरिया के परिजनों के मुताबिक आरोपी आशीष बेहुरे भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है और उसकी मां नीरा कृष्णा बेहुरे पाटन नगर परिषद की पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुकी है. आरोपी आशीष भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा पार्टी के दूसरे अनुषांगिक संगठनों में भी सक्रिय रूप से जुड़ा है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष बेहुरे ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर भारतीय जनता पार्टी के अलावा खुद को नगर परिषद पाटन का पूर्व अध्यक्ष भी लिखा है. इसके अलावा आशीष बेहूरे और उसके साथियों पर कई गंभीर अपराध भी दर्ज हैं.

Tags: Crime News, Jabalpur news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *