मामा-भांजे का प्यार देख पत्नी ने दिया ये आइडिया, अब दोनों कर रहे बंपर कमाई

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर:- शहर के क्लब रोड स्थित मामा-भांजा फूड जंक्शन का स्ट्रीट फूड आइटम जितना खास है, उतना ही खास स्टॉल चला रहे मामा-भांजे की कहानी भी है. कहा जाता है कि मामा और भांजे का रिश्ता बहुत खास होता है. दरअसल मुजफ्फरपुर के एक मामा और भांजे की जोड़ी ने मिलकर अपना बिजनेस स्टार्ट किया. यह बिजनेस इतना चल पड़ा कि आज शहर में इनकी एक नहीं, चार-चार स्टॉल है. उन्होंने अपनी शुरुआत मात्र चार साल पहले शहर के गोशाला रोड में एक छोटे से स्टॉल से की थी. जब धंधा चल पड़ा, तो कमाई भी अच्छी-खासी होने लगी. फिर देखते ही देखते मामा और भांजे ने मिलकर शहर में चार जगहों पर स्टॉल खोल लिया.

पत्नी के दिए आइडिया पर रखा स्टॉल का नाम
स्टॉल के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि उनका पहला स्टॉल शहर के गोशाला रोड में, दूसरा स्टॉल पार्क रोड में, तीसरा 9 to 9 रेस्टोरेंट के सामने और चौथा आउटलेट रेडटेब के सामने है. वह इसे अपने भांजे रवि के साथ मिलकर चलाते हैं. दरअसल स्टॉल का नाम मामा-भांजा फूड जंक्शन रखने का आइडिया उनकी पत्नी का था. शुरू से ही मुकेश और उनके भांजे रवि के बीच काफी प्यार था. यह देखते हुए मुकेश की पत्नी ने यह नाम सोचा, जो अब शहर में ब्रांड बन चुका है.

नोट:- वादी-प्रतिवादी के लिए होता है कटघरा, सरपंच बनते हैं जज…, बिहार के इस गांव में लगती है अदालत

30 से 100 रुपए तक का मिलता है स्ट्रीट फूड
उनके स्टॉल पर सभी तरह का स्ट्रीट फूड मिल जाता है. जैसे बर्गर, पिज्जा, कोल्ड कॉफी, मोमो, मंचूरियन आदि. मुकेश ने बताया कि उनके स्टॉल का बर्गर, पिज्जा और कुल्हड़ पिज्जा काफी फेमस है. मामा-भांजा स्टॉल पर आप 30 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का स्ट्रीट फूड खा सकते हैं. उनके स्टॉल पर खास कर युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ रहती है. उन्हें उनकी पसंद का स्ट्रीट फूड यहां खाने को मिल जाता है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Food, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *