‘माफी मांगता हूं’, अधीर रंजन ने कबूली गलती, TMC के MP को ऐसा क्या कह बैठे थे?

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdury) ने तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) को ‘विदेशी’ कहने के लिए माफी मांगी है. अधीर रंजन चौधरी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मैंने डेरेक ओ ब्रायन को अनजाने में मेरे द्वारा उनके बारे में कहे गए एक शब्द विदेशी के लिए खेद जाहिर किया है.’ तृणमूल नेता ब्रायन ने अधीर रंजन की माफी कबूल कर ली है. इससे पहले गुरुवार को अधीर रंजन ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘डेरेक ओ ब्रायन एक विदेशी हैं, वह बहुत सारी चीजें जानते हैं. उनसे पूछें.’

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी डेरेक ओ ब्रायन के अधीर रंजन पर यह आरोप लगाने के बाद आई है कि उनके कारण ही पश्चिम बंगाल में विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत विफल हो गई. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि अधीर रंजन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इशारे पर काम कर रहे हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि ‘बंगाल में गठबंधन के काम नहीं करने के तीन कारण हैं- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी.’

‘अधीर रंजन चौधरी भाजपा की भाषा बोल रहे’
इसके अलावा डेरेक ओ ब्रायन ने जोर देकर कहा कि हालांकि ‘इंडिया’ ब्लॉक के कई आलोचक हैं, लेकिन केवल दो- भाजपा और अधीर रंजन चौधरी ने इस ब्लॉक के खिलाफ बोला है. उन्होंने कहा कि ‘आवाज उनकी है, लेकिन शब्द उन्हें दिल्ली में बैठे लोगों द्वारा निर्देशित किए जा रहे हैं. पिछले दो साल में अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा की भाषा बोली है. उन्होंने एक बार भी बंगाल को केंद्रीय धन से वंचित किए जाने का मुद्दा नहीं उठाया है.’

अधीर रंजन चौधरी ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना, कहा- भाजपा प्रमुख मणिपुर के बारे में बात क्यों नहीं करते

'मैं माफी मांगता हूं ...', कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कबूल की गलती, TMC सांसद को ऐसा क्या कह बैठे थे?

अधीर रंजन ने बोला टीएमसी पर हमला
वहीं अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है, क्योंकि टीएमसी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़कर आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है. टीएमसी ने हाल ही में कहा है कि वह अधीर रंजन चौधरी के गढ़ बरहामपुर समेत पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैंने उन्हें जो भी प्रस्ताव दिया, उन्होंने सभी को नामंजूर कर दिया. तब से हमने बंगाल में अकेले चुनाव में जाने का फैसला किया है.’

Tags: Adhir Ranjan Chaudhary, Congress, Derek O Brian, TMC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *