मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश: गरीब परिवार की बेटियों का होता था सौदा, चार महिलाओं समेत 13 तस्कर गिरफ्तार

Human trafficking gang busted: Daughters of poor families were traded, 13 smugglers including four women arres

मानव तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आदिवासी अंचल से गरीब परिवार की लड़कियों को राजस्थान, हरियाणा में बेचने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके पास से 80 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है। उनके कब्जे से एक लड़की को मुक्त कराया है। पकड़े गए तस्करों में चार राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि एक मुक्त कराई गई लड़की की ही मां है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी चिह्नित किया है। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि गिरोह ने जिले की 8-10 अन्य लड़कियों को भी बेचा है। उनकी तस्दीक कराई जा रही है।

पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय गिरोह के बारे में कई दिनों से सूचना मिली रही थी, जो अच्छे घरों में शादी कराने का झांसा देकर यहां के गरीब परिवारों की लड़कियों को गैर प्रांतों में बेचते हैं। टीम गठित कर गिरोह के बारे में सूचना जुटाई जा रही थी। इस बीच सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राबर्ट्सगंज नगर के चंडी तिराहे पर खड़े कुछ संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में मानव तस्करी में संलिप्त बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। एसपी ने बताया कि चार महिलाओं समेत कुल 13 लोग पकड़े गए हैं।

उनके चंगुल से एक लड़की को भी मुक्त कराया गया, जिसे तीन लाख रुपये में राजस्थान के कुछ लोगों को बेचने की तैयारी थी। तस्करी में उसकी मां भी शामिल रही। सदस्यों के पास से तय सौदे के 80 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं, जबकि 1.20 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए जाने की जानकारी मिली है। तस्करों ने बताया कि वह पहले भी कई लड़कियों को 2-3 लाख में राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम यूपी के जिलों में बेच चुके हैं। इसमें से कुछ लड़कियां ऐसी हैं, जो कुछ दिन बाद वापस लौट जाती हैं तो कुछ शादीशुदा महिलाएं भी हैं। एसपी ने बताया कि सभी के बारे में छानबीन कराई जा रही है। उन्हें बेचे गए पते पर भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार 13 तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। उनके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *