शशिकांत ओझा/ पलामू. दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी लोग घर को नया लुक देना चाहते है.इसके लिए घर के पेंट से लेकर फर्नीचर तक को बदलते है.अगर आपके मन में भी फर्नीचर के बदलने का ख्याल आ रहा है.लेकिन दुकान की लकड़ी पर भरोसा नहीं है.तो आप खुद से लकड़ी लाकर फर्नीचर बनवा सकते है.वहीं होम इंटीरियर फर्नीचर से भी घर को अलग लुक दे सकते है.
पलामू जिले के कंकारी रोड स्थित जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज समीप स्थित मां स्टील इंडस्ट्रीज में ग्राहकों के डिमांड पर फर्नीचर तैयार हो रहा है. दिवाली को लेकर अलग अलग तरह के डिजाइन के फर्नीचर के ऑर्डर आ रहे है.वहीं,50 से भी अधिक डिजाइन में फर्नीचर तैयार है. जो की 10,000 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है व कुशल कारीगरों द्वारा ग्राहकों द्वारा लकड़ी देने पर भी फर्नीचर तैयार होता है.
सात फीट की लकड़ी से 10,000 में तैयार हो जायेगा दीवान
दुकान संचालक आजाद खान ने बताया की वो 15 वर्षो से फर्नीचर बेच रहे है.वहीं लोग खुद की पसंद से ज्यादा फर्नीचर तैयार कराते है.इसके अलावा लोग खुद से लकड़ी लाकर भी फर्नीचर बनवाते है. फर्नीचर का सेट तैयार करने के लिए ग्राहकों द्वारा लकड़ी लाने पर 50,000 रुपए में तैयार किया जाता है. जिसमें सोफा, दीवान, ड्रेसिंग, डाइनिंग का पूरा सेट होता है.वहीं, डबल बेड दीवान बनवाने के लिए 10,000 रुपए में तैयार किया जाता है.जो की सात फीट की लकड़ी से तैयार हो जाता है.
उन्होंने आगे बताया डिजाइन के अनुसार रेट बढ़ता है.पलंग तैयार करने के लिए खुद से लकड़ी लाने पर 5000 रुपए रेट है तो सोफा सेट का 15,000 डाइनिंग का 15,000 ड्रेसिंग का 5000 रेट है. सभी आइटम 15 दिन में तैयार कर मिल जाएंगे.दुकान में बनी बनाई अलग अलग लकड़ी के फर्नियर सेट 50,000 से 1.5 लाख में उपलब्ध है. सोफा 15000 से 60,000, दीवान 18000 से 70,000, ड्रेसिंग 3500 से 8000, डाइनिंग 15000 से 50,000 रुपए में उपलब्ध है.
होम इंटरियर फर्नीचर डिजाइन का बढ़ रहा डिमांड
उन्होंने बताया की इन दिनों ग्राहकों में होम इंटरियर फर्नीचर डिजाइन का ट्रेंड बढ़ रहा है.जो की रूम के अनुकूल फर्नीचर सेट किया जाता है. बड़े बड़े होटलों और अप्रैटमेंट में तर्ज पर अब लोग अपने घर में भी इसे लगाना शुरू कर दिए है. जिसमें फैंसी लकड़ी के फिक्स दीवान, ड्रेसिंग, डाइनिंग, टी वी स्टैंड, अलमीरा, सोफा लगवाते है.इसका काम स्क्वायर फिट पर होता है. जो की 200 रुपए स्क्वायर फिट पर किया जाता है. इससे रूम को फाइव स्टार होटल जैसा लुक मिलता है. इसके लिए लोग 882-515-2404 नंबर पर संपर्क कर सकते है.
.
Tags: Local18, Palampur News
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 14:13 IST