दीपक पाण्डेय/खरगोन.मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में विंटर स्पेशल सेल लगी है. साल की आखरी सेल में गर्म कपड़ो की भारी लूट मची हुई है. मात्र 50 रुपए से यहां गर्म कपड़ों की शुरुआत है. साथ ही लेडीज सूट, लहंगे, शादी स्पेशल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं कॉस्मेटिक आयटम भी किफायती दाम में मिल रहे है. इसके अलावा दुकानदार द्वारा कई तरह के ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए जा रहे है. बेहतर क्वालिटी और कम दाम होने से और ऑफर्स का लुफ्त उठाने के लिए खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
बता दें की राधावल्लभ मार्केट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 27 दिसंबर से फेसन एडमायर सेल लगी है. सेल में बच्चों के स्वेटर, लेडीज स्वेटर, बूलन टॉप, जैकेट, फीमेल कुर्ते, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सहित कॉस्मेटिक आयटम भी एकदम सस्ते दाम पर मिल रहे है. लेडीज स्पेशल में जयपुरी और अहमदाबादी सूट एवं ट्रेंडिंग ज्वेलरी भी महिलाओं के लिए किफायती दाम में उपलब्ध है.
सेल के साथ ऑफर्स भी
दुकानदार शिवानी पंडित ने कहा इस सेल में 50 रुपए में बच्चों के कपड़े मिलेंगे. 60 रुपए में लेडीज़ टॉप और 100 रुपए में कुर्ते, 150 रुपए में वूलन स्वेटर, 250 रुपए में जैकेट मिल जाएंगी. साड़ी को छोड़कर यहां लेडीज का उपयोगी आयटम यहां किफायती दाम में मिल जाएगा. 29 दिसंबर से ग्राहकों के लिए नया ऑफर शुरू हो रहा है. जिसमें 1100 रुपए में 3 सूट और 1500 रुपए में 2 लहंगे मिलेंगे. इसके अलावा 500 रुपए से अधिक की खरीदी पर एक कूपर दिया जाएगा, जिसमें ग्राहकों को गिफ्ट मिलेंगे. वहीं 5000 से अधिक की खरीदी पर ग्राहकों के लिए आकर्षक सरप्राइज गिफ्ट दिए जा रहे है.
यहां से भी कर सकते है खरीदी
आपको बता दें की 31 दिसंबर तक खरगोन में यह सेल चलेगा. इसके बाद भी अगर किसी को इन ऑफर्स का फायदा उठाना है तो महेश्वर में एमजी रोड़ पर एसबीआई बैंक के पास फैशन एडमाइर नाम से आउटलेट है. नए साल में आप वहां से इन्हीं ऑफर्स के साथ खरीदी कर सकते है.
.
Tags: Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 11:51 IST