मात्र ₹300 में गरम लेडीज ब्लेजर, यहां आधे दाम में मिल रहे ऊनी कपड़े…

दिलीप चौबे/कैमूर: खरीदारी करने के शौकीन लोग अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें सस्ते दर पर एक से बढ़कर एक वैरायटी का सामान मिल जाए. वहीं, ठंड बढ़ने के कारण कई तरह के गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ जाती है. गर्म कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन होती है कि कपड़े कहां से खरीदें, जो सस्ते भी हो और स्टाइलिश लगे. अमूमन हर शहर में एक ना एक ऐसी मार्केट जरूर होती है, जहां लोग सस्ते में अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं. कैमूर में भी इन दिनों एक ऐसी ही मार्केट सज गई है, जहां लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. दरअसल, भभुआ शहर के नगरपालिक मैदान में सेल लगी हुई है, जहां सस्ते दर पर गर्म कपड़े मिल रहे हैं. खासकर महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक परिधान उपलब्ध है. यहां सस्ते में फैंसी लेडीज ब्लेजर मिल रहा है.

दिल्ली के रहने वाले दुकानदार मो. मोनिस ने बताया कि अब ठंड बहुत कम समय के लिए होती है और इसके बाद पूरे साल ये कपड़े अलमारी में रखे रह जाते हैं. इसलिए लोग चाहते हैं कि फैंसी कपड़े सस्ते दामों में मिल जाए. भभुआ नगर पालिका के मैदान में दिल्ली की सेल लगी हुई है, जहां महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक फैंसी लेडीज ब्लेजर सस्ते में मिल रहे हैं. इस बार मुंबई में मिलने वाले फैंसी आकर्षक लेडीज ब्लेजर और छोटे बच्चों के लिए ऊनी फ्रॉक लेकर आए हैं. इसके अलावा दिल्ली और लुधियाना का भी आइटम है. उन्होंने बताया कि जब सेल लगाई थी तो शुरुआत में कीमत 500 रुपए थी. लेकिन अब लेडीज ब्लेजर का रेट घटा दिया है, यह अब मात्र 300 रुपए में ही मिल जाएगा.

ठंड से बचाने में भी कारगर हैं ब्लेजर
मो. मोनिस ने बताया कि महिलाओं को फैंसी ब्लेजर बेहद पसंद आ रहा है. महिलाएं खरीदारी के लिए भी पहुंच रही है. रोजाना 50 से 60 ब्लेजर की बिक्री हो जा रही है. जबकि बच्चों के 70 से 80 ऊनी कपड़े बिक जा रहे हैं. जिससे कमाई भी अच्छी हो जा रही है. उन्होंने बताया कि सेल में लगे हुए ऊनी कपड़े फैंसी ही नहीं ठंड में बचाव करने में भी कारगर है. महिलाओं के लिए वूलन ब्लेजर काफी कारगर है. ये ब्लेजर फैंसी हैं और ठंड से बचाने में भी मदद करता हैं. साथ ही एक प्रोफेशनल लुक देता है. इन ब्लेजर को पहनकर शादी या किसी पार्टी में भी जा सकते हैं. इसके अलावा ऑफिस वर्क वाली महिलाएं भी पहन सकती हैं.

Tags: Bihar News, Kaimur, Lifestyle, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *