माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज, इस बार टूट गया 10 सालों का यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली: नए साल में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. अगर आप कल यानी 1 जनवरी 2024 को नए साल में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे हैं तो भक्तों की बड़ी भीड़ के लिए तैयार रहें, क्योंकि यहां हर रोज रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ का आलम तो यह है कि यहां 10 सालों का रिकॉर्ड तक टूट चुका है. दरअसल, इस साल यानी 2023 में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड गया है. इस साल अभी तक 97 लाख के करीब लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. इससे पहले साल 2012 में एक करोड़ श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.

हालांकि, साल खत्म होने में अभी एक दिन बाकी है और ऐसे में इस साल भी पहली जनवरी तक आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है. इस बीच देश में बढ़ते करोना मामलों के लेकर श्राइन बोर्ड ने फैसला लिया है कि बिना मास्क के यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी. मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्ग यहां तक कि आधार शिविर कटरा में सुरक्षा बलों के साथ ही पुलिस विभाग की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. दूसरी ओर मां वैष्णो देवी यात्रा की ड्रोन द्वारा भी निगरानी की जाएगी.

मां वैष्णो देवी के दरबार जा रहे हैं तो छोड़ दें ठहरने की चिंता, भक्तों को नए साल का तोहफा

श्राइन बोर्ड ने क्या व्यवस्था की?
बताया जा रहा है कि नई साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्राइन बोर्ड की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज यानी 31 दिसंबर को श्रद्धालुओं को विशेष यात्रा कार्ड जारी होगा. नए साल 2024 के आगमन को लेकर 31 दिसंबर को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा कई तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 31 दिसंबर को भीड़ पर नियंत्रण बना रहे, इसलिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को विशेष स्टीकर युक्त आरएफआईडी यात्रा कार्ड उपलब्ध करवाएगा.

Mata Vaishno Devi: नए साल पर मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए गुड न्यूज, इस बार टूट गया 10 सालों का यह रिकॉर्ड

भक्तों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्राइन बोर्ड की तरफ से यह विशेष कार्ड श्रद्धालुओं को इसलिए दिया जा रहा है, क्योंकि इससे माता के भवन में कितने श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और कितने यात्रा में हैं, इसकी जानकारी श्राइन बोर्ड को मिलती रहेगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए कटरा से भवन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसलिए अगर आप आज माता का दर्शन करने जा रहे हैं तो यात्रा के दौरान अन्य दिनों की तुलना में आज भक्तों की ज्यादा भीड़ आपको मिल सकती है.

Tags: Jammu and kashmir, Katra, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *