रामकुमार नायक/रायपुरः छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन, इसी बीच डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने थोड़ी राहत दी है. दरअसल, डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर और मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने डोंगरगढ़ स्टेशन पर पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया है. ठहराव 15 से 23 अक्टूबर तक रहेगा. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध देवी मंदिर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले यात्री आसानी से मंदिर पहुंच सकेंगे.
आपको बता दें कि, रायपुर से होकर जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का रेलवे ने मैहर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया है. लोकल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग गोंदिया मेमू का रायपुर तक विस्तार कर दिया गया है.
इतनी रेलगाड़ियों का ठहराव
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि डोंगरगढ़ स्टेशन पर रायपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर – चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस दो मिनट के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेगी. इसी तरह दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को, नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 14 से 21 अक्टूबर, दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस, 18 से 23 अक्टूबर और नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Raipur news, Train news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 14:40 IST