मातम में बदलीं खुशियां: डंपर ने लोडर में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत…चालक फरार, सास-बहू का सुहाग उजड़ा

Unnao road accident, Dumper collides with loader, father and son died, driver absconding

unnao road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले में अचलगंज-पुरवा मार्ग पर बरवट मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी। हादसे में लोडर चला रहे युवक और साथ बैठे पिता की मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया।

कानपुर नगर के मकान नंबर 658 ए-ब्लॉक बर्रा-छह निवासी रामशंकर त्रिवेदी (52) का लोडर उनका बेटा कृष्ण कुमार त्रिवेदी उर्फ गुड्डू (35) चलाता था। लोडर को एक नमकीन (दालमोट) बनाने वाली कंपनी में लगा रखा था। बुधवार सुबह करीब पांच बजे पिता-पुत्र लोडर में माल लादकर, सप्लाई करने पुरवा जा रहे थे।

अचलगंज-पुरवा मार्ग पर भूलेमऊ गांव के आगे बरवट मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने लोडर में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त लोडर चला रहे कृष्ण कुमार त्रिवेदी और साथ बैठे पिता रामशंकर त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *