प्रयागराज5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

माघ मेले में दद्दा जी के शिविर का उद्घाटन हुआ।
संगम नगरी में गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री की उपस्थिति में दद्दा जी शिष्य मण्डल के शिविर का रविवार को भूमि पूजन उद्घाटन किया गया। यह शिविर सेक्टर 5 में ओल्ड जीटी रोड, (झूंसी की तरफ़) माघ मेला क्षेत्र स्थित है। दद्दा शिविर में राम लीला मंचन 3 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। 5 फरवरी से 11 फरवरी तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा। इसमें राजपाल यादव, आशुतोष राणा , रेणुका सहाणे जैसे कई नामचीन कलाकार भाग लेंगे।
देश के जाने माने गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री