हाइलाइट्स
शख्स ने SDM से माइक लगाकर गाली देने की इजाजत मांगी है.
शख्स प्रतापगढ़ का रहने वाला है, उसका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. प्रतापगढ़ के एक निवासी ने ‘दो घंटे’ के लिए एक मीडिया एजेंसी को गालियां देने की अनुमति मांगी है. एक समाचार पत्र में एक लेख के बाद भूमि हड़पने में उसकी संलिप्तता का आरोप लगने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने खुद को निर्दोष बताते हुए SDM से यह अनुरोध किया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) को संबोधित पत्र में, खुद को प्रतीक सिन्हा बताने वाले व्यक्ति ने माइक के साथ एक अखबार के कार्यालय के बाहर दो घंटे की अनुमति मांगी है. यह पत्र कथित तौर पर अखबार के एक लेख के बाद सामने आया. जिसमें उन्हें ‘भूमि माफिया’ के रूप में संदर्भित किया गया था और उन्होंने मानहानि नोटिस भेजने के बाद गालियां देने की अपनी उत्सुकता बताई थी.
पढे़ं- गरीब छात्रों का मसीहा है यह टीचर, विकास दिव्यकीर्ति को देता है टक्कर, ठुकरा दिए थे 107 करोड़
अखबार ने लिख दिया माफिया
अधिकारियों को लिखे पत्र में व्यक्ति ने उल्लेख किया कि 9 जनवरी को ‘बिना किसी कारण के उसकी जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. पत्र के अनुसार, इसके बाद अखबार ने उन्हें ‘माफिया’ कहा. उन्होंने आरोप लगाया है कि अखबार के इस अंश में सबूतों का अभाव है और इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
पत्र में कहा गया है, ‘उसी (लेख) के विरोध में, मैं 15 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे ब्यूरो प्रमुख और रिपोर्टर को दो घंटे तक गाली देने की अनुमति चाहता हूं.’ अब शख्स का पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
.
Tags: Pratapgarh news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 13:58 IST