माइक्रोसॉफ्ट ने AI-बेस्ड विंडोज-11 को-पायलट अपडेट रोलआउट किया: साउंड के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फोटो से टैक्स्ट एक्टैक्ट कर पाएंगे यूजर

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माइक्रोसॉफ्ट ने AI-असिस्टेंट से लैस विंडोज-11 को-पायलट अपडेट (22H2) को रोलआउट कर दिया है। इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स अब साउंड के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग, फोटो से टेक्स्ट एक्टैक्ट करने के अलावा एक क्लिक पर फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर पाएंगे। इस अपडेट में न्यू गैलरी फीचर के साथ टोटल 150 अपडेट लॉन्च किए गए हैं।

विंडोज 11 को-पायलट के अनाउंस पर माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह को-पायलट काम में बेहतर असिस्टेंस देगा। यह आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ध्यान रखेगा, पर्सनलाइज्ड आंसर देगा, फ्रिक्शन को कम करेगा और यूजर का समय बचाएगा। यह फीचर विंडोज 11 के साथ, माइक्रोसॉफ्ट 365 और एज एंड बिंग के साथ आपके वेब ब्राउजर में अवेलेबल होगा।

अपडेट पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने X-पोस्ट में बताया कि विंडोज 11 के लेटेस्ट अपडेट में हम आपके विंडोज PC पर क्लिपचैम्प, पेंट, फोटो और दूसरे ऐप के लिए को-पायलट की पावर और न्यू AI पावर्ड एक्सपिरिएंस लेकर आ रहे हैं।

अपडेट पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने X-पोस्ट में बताया कि विंडोज 11 के लेटेस्ट अपडेट में हम आपके विंडोज PC पर क्लिपचैम्प, पेंट, फोटो और दूसरे ऐप के लिए को-पायलट की पावर और न्यू AI पावर्ड एक्सपिरिएंस लेकर आ रहे हैं।

अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर्स
पेंट रिवैम्प: डिजिटल क्रिएशन के लिए कंपनी ने AI पावर्ड विंडोज 11 को-पायलट में पुराने पेंट ऐप को और बेहतर बनाया है। यूजर अब इसमें AI के जरिए डिजिटल क्रिएशन, बैकग्राउंड रिमूवर, लेयर पर बेहतर कंट्रोल के अलावा रिसाइजर, मैन्यूपुलेट , कॉपी-पेस्ट, लाइन साइजिंग जैसे फीचर्स को फास्ट और एक क्लिक में कर पाएंगे। इसके अलावा पेंट को-क्रिएटर प्रिव्यू में टैक्स्ट प्रॉम्प्ट एंटर कर के यूनिक इमेज जनरेट किया जा सकेगा।

स्निपिंग टूल में AI: स्निपिंग टूल में अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ साउंड रिकॉर्डिंग हो सकेगा। यूजर विंडो+शिफ्ट+R या प्रिंट स्क्रीन बटन क्लिक कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर अब किसी फोटो से स्पेसिफिक टैक्स्ट एक्ट्रैक्ट कर करने अलावा उसे एडिट भी कर पाएगा।

अपग्रेडेड फोटो ऐप: माइक्रोसॉफ्ट ने इस अपडेट में AI इनेबल बैकग्राउंड ब्लर का ऑप्शन दे रहा है। इसमें यूजर ब्लर के इंटेंसिटी को अपने जरूरत के हिसाब से बढ़ा-घटा सकेंगे।

फेस रिकॉग्निशन प्रोटेक्शन: पासवर्ड पासवर्ड सेटिंग में अपग्रेडेशन- विडोज 11 को-पायलट में नया पासकीज फीचर लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर पासवर्ड यूज करने के बदले फेस, फिंगर प्रिंट या डिवाइस पिन के जरिए अपने अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।

अपडेटेड फाइल एक्सप्लोरर: ​​​​माइक्रोसॉफ्ट नए विंडोज 11 अपडेट के साथ फाइल एक्सप्लोरर को नया मॉडर्नाइज्ड लुक दे रहा है। नए फाइल एक्सप्लोरर के एड्रेस बार और सर्च बॉक्स से यूजर ज्यादा तेज और आसानी से जरूरी जानकारी ले पाएंगे।

न्यू गैलरी फीचर: माइक्रोसॉफ्ट ने फाइल एक्सप्लोरर में नया गैलरी फीचर जोड़ा गया है। इसमें यूजर आसानी से फोटो कलेक्शन को एक्सेस कर पाएंगे। सर्च बॉक्स और एड्रेस बार को AI के जरिए इजी-टू-यूज बनाया है। फाइल एक्सप्लोरर अब RAR और 7-जिप जैसे अर्काइवल फॉर्मेट में भी फाइल को ओपन कर पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने को-पायलट का साथ वॉइस असिस्टेट लॉन्च किया है।

माइक्रोसॉफ्ट ने को-पायलट का साथ वॉइस असिस्टेट लॉन्च किया है।

AI से फ्रेश कंटेंट बनाने के तकनीक पर 1 लाख करोड़ इन्वेस्ट कर रहा है माइक्रोसॉफ्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से माइक्रोसॉफ्ट बड़े डेटा बेस के जरिए फ्रेश कंटेंट बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव कर रहा है। ये बदलाव विंडोज, ऑफिस, बिंग सर्च, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, और कंज्यूमर एंड फाइनेंस सॉल्यूशंस में किया जा रहा है। यह इनिशिएटिव, OpenAI की GPT-4 टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख 8 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है। इससे जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *