सत्यम कुमार/भागलपुर : दीपावली रोशनी व खुशियों का त्यौहार है. इस दिन लोग अपने घरों को पूरी तरीके से साफ-सफाई कर और मां लक्ष्मी का आगमन करते हैं. ऐसा कहा जाता है की लक्ष्मी पूजा के दिन घर की सफाई जरूर होनी चाहिए. ताकि मां लक्ष्मी का वास हो सके.
लक्ष्मी पूजा एक अलग ही सौभाग्य लेकर आता है. इसको लेकर जब पंडित गुलशन झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्तिक की अमावस्या के दिन जब भगवान राम वापस अयोध्या आए थे, तभी दीपक जलाकर खुशियां मनाई गई थी. इस दिन आप कुछ टोटका कर मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर को भी खुश कर सकते हैं.
काले रंग के कपड़े का न करें प्रयोग
पंडित जी आगे बताया कि अयोध्या नगरी जगमग करने लगी थी. तभी से हम लोग दीपावली उत्सव के रूप में से मनाते हैं. पर आपको पता होगा की दुर्गा पूजा के ठीक 14 दिन के बाद ही यह त्यौहार मनाया जाता है.आपको बता दे कि भगवान श्री राम विजयादशमी के दिन रावण का वध कर ठीक उसके 14 दिन बाद अयोध्या वापस आए थे. इसलिए 14 दिनों के बाद ही दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है. उसने बताया कि इस दिन अगर आप शुद्ध घी का दीपक जलाते हैं तो आपको काफी फायदे होते हैं. साथ ही इस दिन काले रंग के कपड़े का प्रयोग ना करें.
इलायची रखने से होगा फायदा
उन्होंने बताया कि इस दिन जहां पर आप धन रखते हैं, वहां पर अगर आप इलायची को रखें तो आपके धन में वृद्धि होगी. साथ ही मां लक्ष्मी के प्रसाद में इलायची का प्रयोग जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इलायची मां लक्ष्मी का काफी प्रिय है. इसलिए लक्ष्मी पूजा के दिन इलायची का सेवन जरूर करना चाहिए. उनके प्रसाद में भी इलायची का प्रयोग जरूर करें.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 15:39 IST