गुलशन कश्यप/जमुई. बिहार के जमुई में एक प्रेमी-प्रेमिका बीच सड़क पर अचानक ही कुछ ऐसा काम करने लगे कि उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इतना ही नहीं बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ और यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई. मामला जमुई जिले के झाझा का है, जहां बीच सड़क पर एक प्रेमी-प्रेमिका के आस-पास सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मामला सामने आने के बाद लोग बड़ी संख्या में उन्हें देखने पहुंच गए. इस दौरान घंटों सड़क पर ड्रामा चलता रहा और लोगों के भीड़ लगी रही.
दरअसल, जमुई जिला के सोनो प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले नीतीश कुमार नामक एक युवक का प्रेम-प्रसंग पिछले काफी दिनों से पड़ोस की ही रहने वाली एक लड़की के साथ चल रहा था. उसकी प्रेमिका जमुई जिला मुख्यालय के खड़सारी की रहने वाली है. लेकिन, वह अपने नानी के यहां रहती थी और इसी बीच दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. इसी बीच युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग गई और झाझा बाजार में पहुंच गई, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना ना तो उसकी प्रेमी ने की होगी और न ही उसकी प्रेमिका ने.
बीच सड़क पर मच गया हंगामा
अपने प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. दरअसल, हुआ यूं कि जब प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने घर से निकली तभी किसी तरह उसकी मां को इस बात की भनक लग गई. मां अपनी बेटी का पीछा करते हुए झाझा पहुंच गई. प्रेमी-प्रेमिका जब झाझा बाजार की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से उनकी मां ने दोनों को पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा. इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा मामले में बीच-बचाव का प्रयास भी किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका और उसकी मां को अपने साथ लेकर थाना चली गई. बहरहाल, बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका के हाई वोल्टेज का यह ड्रामा चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Love affair, Love Stories
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 13:24 IST