मां के सामने बेटी की हत्या: पहले बच्ची को गोद में लेकर बैठा रहा सनकी युवक, लोगों ने घेरा तो पटककर मार डाला

mad man killed eight moth old girl at shahjahanpur railway station

आरोपी युवक, मृतक बच्ची की मां वैशाली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रात करीब दो बजे पार्किंग स्थल में लेटी वैशाली की आठ माह की बेटी प्रीति को सनकी युवक ने उठा लिया। कुछ देर गोद में लिया। वह उसे लेकर कुछ दूर चला था कि शोर मच गया। लोगों के घेरने के बाद चिढ़कर उसने प्रीति को जमीन पर पटककर मार डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक मानसिक बीमार है। उसका बरेली के मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्टेशन परिसर में लंबे समय से वैशाली अपने परिवार के साथ रह रही है। वह लोगों की मदद से अपने बच्चों के दूध व खाने का इंतजाम करती है। बताते हैं कि वैशाली का विवाह पूर्व में कन्नौज में हुआ था। इसके बाद वह अंकित के साथ शाहजहांपुर चली आई। दो-तीन साल से वह लगातार यहीं पर देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची चुराकर भागा युवक, लोगों ने पीछा किया तो पटककर मार डाला

बुधवार की रात वह पार्किंग के पास सो रही थी। जीआरपी इंस्पेक्टर रेहान अली ने बताया कि रात में अशोक नाम का युवक आया और उसने बच्ची को गोद में उठा लिया। कुछ देर के बाद वह बच्ची को लेकर चल दिया। शोर-शराबा होने पर ठेकेदार का कर्मचारी प्रियांशु समेत कई लोग आ गए। उन्होंने रोकने का प्रयास किया। इससे चिढ़कर उसने बच्ची को जमीन पर पटक दिया और लोगों से भिड़ गया। तब लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चार लोगों से वह अकेले नहीं संभला।

मुझे मेरी बेटी दिला दो, बिलख पड़ी वैशाली

आठ माह की प्रीति को वैशाली हमेशा अपने सीने से चिपकाए घूमती रहती थी। उसकी मौत के बाद से वह बेहाल है। वह रोते हुए बोली कि मेरी बेटी हमें वापस दे दो। इसके बाद वह बिलख पड़ी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *