मां आगे-आगे, व्हिल चेयर पर बेटी… लालू परिवार को खुशी मिलने से पहले राबड़ी-मीसा को देख हैरान लोग

नई दिल्ली: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार की सियासत में बड़ा कद रखने वाले लालू परिवार को जमानत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को अंतरिम जमानत दे दी. जब शुक्रवार को लालू परिवार की कोर्ट में पेशी की बारी आई तो राबड़ी देवी और मीसा भारती को देखकर लोग हैरान रह गए. पुलिस सुरक्षा के बीच एक ओर जहां राबड़ी देवी आगे-आगे पैदल चल रही थीं, वहीं बेटी मीसा भारती व्हील चेयर पर दिखीं. इस नजारे को देख सभी दंग रह गए.

दरअसल, लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी, अमित कात्याल की आज राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान राबड़ी देवी पैदल चलती दिखीं, मगर उनकी बेटी मीसा भारत को व्हिल चेयर पर देख सभी हैरान हो गए. ईडी ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. लैंड फॉर जॉब मामले मे ईडी की ये पहली चार्जशीट है.



इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कुल सात को आरोपी बनाया है. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि आरोपी अमित कात्याल ने वर्ष 2006-07 में एके इन्फोसिस्टम नामक कंपनी का गठन किया था. कंपनी आइटी से जुड़ी हुई थी. ईडी ने अदालत को बताया था कि कंपनी ने वास्तविक रूप से कोई व्यापार नहीं किया बल्कि कई भूखंड खरीदे. इनमें से एक भूखंड नौकरी के बदले जमीन घोटाले से हासिल किया गया.

Tags: Bihar News, Lalu Prasad Yadav, Rabri Devi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *