महेंद्र सिंह धोनी ने फ्यूचर प्लान को लेकर दिया अपडेट, कहा- मैं आर्मी के साथ…

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते दिखाई देते हैं. साल 2023 के आईपीएल से पहले यह कहा जा रहा था कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आगे भी खेलने का फैसला किया है. एक इंटरव्यू में एम एस धोनी ने रिटायरमेंट के बाद का प्लान बताया है. उन्होने कहा है कि वह फ्यूचर में आर्मी के साथ समय बिताना चाहेंगे.

यह पूछे जाने पर कि आप फ्यूचर में क्या करना चाहेंगे? इसपर धोनी ने एक इवेंट में कहा, “मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मैं अभी भी क्रिकेट खेल रहा हूं. आईपीएल में खेल रहा हूं. यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि मैं क्रिकेट के बाद क्या करूंगा. मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से आर्मी के साथ कुछ और समय बिताना चाहता हूं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं रहा हूं.”

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों का करियर उभरता हुआ नजर आया हैं. ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, शिवम दुबे जैसे प्लेयर्स इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. बता दें कि साल 2023 का आईपीएल भी चेन्नई सुपर किंग्स ने ही जीता था.

रिंकू सिंह के लिए कैसा रहा साल 2023? कभी बल्ले से तो कभी गेंद से मचाया धमाल, एक नजर में देखें आंकड़े

आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का स्क्वॉड: एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

Tags: Chennai super kings, Csk, Ms dhoni

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *