टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने बिजनेसमैन दोस्त दर्शन हीरानंदानी को अपनी संसदीय लॉगइन आईडी पासवर्ड दिया था, लेकिन इसके बदले कोई पैसा नहीं लिया. बता दें कि मोइत्रा के पूर्व साथी और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहदराई ने सीबीआई से TMC नेता द्वारा रिश्वत लेकर सवाल पूछने की शिकायत की है.
क्यों दी थी अपनी लॉगइन आईडी?
द इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘कोई भी सांसद अपना सवाल खुद टाइप नहीं करता है. मैंने उन्हें (दर्शन हीरानंदानी को) अपनी संसदीय लॉगइन आईडी-पासवर्ड इसलिये दी थी, ताकि उनके ऑफिस से कोई सवालों को टाइप कर, वेबसाइट पर अपलोड कर दे.
महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) कहती हैं कि संसद की वेबसाइट पर कोई सवाल अपलोड करने के लिए ओटीपी (One-Time Password) की जरूरत पड़ती है. OTP मेरे ही मोबाइल नंबर पर आता है. ऐसे में यह सवाल ही नहीं है कि दर्शन या कोई और शख़्स मेरी जानकारी के बिना कोई सवाल अपलोड कर दे.
शपथ पत्र में पैसे का जिक्र नहीं?
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा कहती हैं कि मेरे ऊपर पैसा लेकर सवाल पूछने का आरोप है, लेकिन पैसा है कहां? दर्शन ने अपने एफिडेविट में कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने अडानी पर तो कुछ कहा ही नहीं है. दूसरी बात- हीरानंदानी ने एफिडेविट में पैसे का भी कोई जिक्र नहीं किया है. महुआ कहती हैं कि देहदराई ने अपने शपथ पत्र में अडानी पर केंद्रित सवालों को लेकर जो विश्लेषण किया है, वो हास्यास्पद है.
महुआ मोइत्रा केस पर आखिर क्यों चुप हैं ममता बनर्जी? क्या है लोकसभा चुनाव से कनेक्शन
हीरानंदानी से क्या गिफ्ट मांगा था?
क्या हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे दिये? इस सवाल पर टीएमसी नेता कहती हैं, ‘जहां तक मुझे याद है, हीरानंदानी ने मुझे मेरे बर्थडे पर हरमीज का एक स्कार्फ दिया था. मैंने उनसे बॉबी ब्राउन का मेकअप सेट (Bobbi Brown Makeup Set) मांगा था. उन्होंने मुझे मैक आई शैडो और एक बिटेन पीच लिपस्टिक गिफ्ट की थी.
उन्हीं की कार पिक-ड्रॉप करती थी
महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने कहा कि जब भी वह मुंबई या दुबई में होती थीं तो दर्शन हीरानंदानी की कार उन्हें एयरपोर्ट से पिक और ड्रॉप करती थी. मोइत्रा कहती हैं कि मैं एक-एक बात सच कह रही हूं. दर्शन इससे ज्यादा कुछ साबित नहीं कर सकते. मैंने उनसे कोई पैसे वगैरह नहीं लिए और मुझे अपने ऊपर गर्व है.
रिलेशनशिप में गलती की…
महुआ मोइत्रा कहती हैं कि मैंने व्यक्तिगत रिलेशनशिप चुनने में गलती की. मुझे इसका अफसोस है. वह कहती हैं कि जब लोगों को चुनने की बात आती है, तो मैं कई बार चूक जाती हूं. उम्मीद है जल्दी सीख जाऊंगी.
मांगा 5 नवंबर का समय
आपको बता दें कि बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने महुआ को 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा था. हालांकि महुआ मोइत्रा ने समिति को कहा है कि वह 31 को पेश नहीं हो सकतीं, उन्हें 5 नवंबर का समय दिया जाए.
.
Tags: Mahua Moitra, Nishikant dubey, TMC
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 10:11 IST