आज के वक्त में पैसे कमाना मुश्किल नहीं है. पर पैसे कमाने के लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, वो आसान या मुश्किल हो सकता है. अब इस लड़की (Chinese live streamer viral video) को ही ले लीजिए जिसकी बात हम यहां कर रहे हैं. ये लड़की ऑनलाइन (3 second online promotion) सामानों को बेचने का काम करती है. पर उसका बेचने का तरीका ऐसा है कि अगर दर्शकों ने गलती से भी पलक झपकी, तो वो उन सामानों को मिस कर देंगे. सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि लड़की ने इसी तरीके से सिर्फ 7 दिनों में 155 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
ट्विटर अकाउंट @PicturesFoIder पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की (Girl earn 155 crore in 7 days) नजर आ रही है जो ऑनलाइन सामान बेचने का काम कर रही है. वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और लाइव स्ट्रीमर भी है. यानी वो लाइव स्ट्रीम के जरिए अपने सामानों को ऑनलाइन बेचती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो एक-दो नहीं, दर्जनों सामानों को बेहद कम वक्त में बेच रही है.
Chinese live streamer who spends only 3 seconds promoting each product made $18.7m in 7 days pic.twitter.com/BpjgpKbJpN
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 7, 2024
7 दिन में कमा लिए 155 करोड़!
लड़की हर सामान को सिर्फ 3 सेकंड तक दर्शकों को दिखा रही है और फिर तुरंत ही दूसरे सामान पर कूद जा रही है. वो इतनी जल्दी-जल्दी इन सामानों को दिखा रही है कि शायद कोई उसे ठीक तरह से देख भी नहीं पा रहा होगा. उसे अच्छे से देखने के लिए नजर वीडियो पर ही गड़ानी पड़ेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की नवंबर 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार लड़की का नाम Zheng Xiang Xiang है और ये एक चाइनीज़ लाइव स्ट्रीमर है. इसने अपने इस अजीबोगरीब तरीके से सिर्फ 7 दिनों में 155 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
वीडियो हो रहा है वायरल
ट्विटर पर इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने बताया कि ये लड़की साल 2017 से लाइव स्ट्रीम के बिजनेस में है और सामानों को बेचती है. एक ने कहा कि चीनी लोग जाते हैं कि ये टिकटॉक के युग की जेनरेशन का अटेंशन स्पैन काफी कम है, वो इसी बात का फायदा उठा रहे हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 08:01 IST