महिला ने रात में देखा सपना, सुबह हुआ सच, नीम के पेड़ से निकली दूध की धारा!

प्रदीप वर्मा/गिरिडीह. चमत्कार को सभी नमस्कार करते हैं और बात अगर धर्म से जुड़ी हो तब तो मेला लग जाता है. कुछ ऐसा ही गिरिडीह एक गांव में भी हुआ. यहां नीम के एक पेड़ से दूध की धारा निकलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, लोगों का तांता लग गया. लोग इसे साक्षात देवी की कृपा मान रहे हैं और महिलाएं इस पेड़ की पूजा-अर्चना में जुट गई हैं.

मौके पर भक्तों द्वारा देवी गीत जाए जा रहे हैं. दरअसल, यह गिरिडीह के देवरी प्रखंड के खरीयोडीह गांव में तीन दिनों से एक मंदिर परिसर में स्थित नीम के पेड़ से दूध की धारा फूट रही है. ग्रामीणों की मानें तो गांव की बबीता देवी को सपना आया था कि मंदिर परिसर में मौजूद नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है. महिला ने सुबह उठकर देखा तो ऐसा ही हो रहा था.

तीन दिन से जारी है पूजा-अर्चना
इसके बाद बबीता देवी ने अपने परिजनों और ग्रामीणों को इससे अवगत कराया. यह सूचना गांव सहित आसपास के इलाके में आग की तरह फैली और पेड़ से निकली दुग्ध धारा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिलाओं ने इसे देवीय असर मानते हुए पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी. इस दौरान पेड़ पर जल-दूध चढ़ाया जाने लगा और नारियल भी फोड़े जा रहे हैं. पूजा-अर्चना व गीत का सिलसिला जारी है.

ग्रामीणों ने चखा तो लगा मीठा
ग्रामीण नकुल यादव ने बताया कि तीन दिनों से लगातार इस नीम के पेड़ से सफेद रंग का कुछ निकल रहा है. लोगों का मानना है कि यह दूध है. कई ग्रामीणों ने इसे चख कर भी देखा. उनका कहना है कि यह मीठा लग रहा है. तब से लोग वहां पूजा अर्चना कर रही हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 16:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *