महिला ने पति को शराब पीने पर दी खौफनाक सजा, तड़पा-तड़पाकर उतारा मौत के घाट

आगरा. मोहब्‍बत के शहर ताजनगरी आगरा में एक महिला ने अपने पति को दर्दनाक सजा दे डाली. उसने अपने पति के पैरों में बिजली के तार बांधकर करंट लगा दिया. निर्मम हत्या करने के बाद शव को दो दिन तक कमरे में ही पड़ा रहने दिया. फिर दुर्गंध आने पर खुद थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी.

आगरा में एक महिला ने अपने पति की करंट लगाकर हत्या कर दी. शव को दो दिन तक घर में बंद रखा, बाद में दुर्गंध आने पर खुद थाने पहुंचकर उसने पुलिस को हत्या की जानकारी दी. सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नीरज के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि नगला काछियान में नीरज कुशवाहा अपनी पत्नी प्रीति और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. वह आगरा कैंट स्टेशन पर वेंडर का काम करता था.

इस कारण दी दर्दनाक मौत
पुलिस ने आरोपी महिला के हवाले से बताया कि नीरज शराब पीने का आदी था. प्रीति को रोज परेशान करता था जिससे तंग आकर उसने अपने पति के पैर में बिजली के तार बांध दिए और करंट लगा दिया. अधिकारी ने बताया कि करंट लगने से नीरज की मौत हो गई और महिला ने दो दिन तक शव को कमरे में बंद रखा.

मोहब्‍बत के शहर में नफरत की दुकान, पति की इस लत से परेशान पत्‍नी का हैरतअंगेज कारनामा

पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह शव से दुर्गंध आने लगी तो प्रीति ने कमरे को ताला लगाया और चाबी लेकर थाने पहुंच गई. जहां उसने बताया कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. इस संबंध में थाना सदर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और प्रीति कुशवाहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने हत्या की वजह घरेलू कलह बताया है.

Tags: Agra news, Crime News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *