महिला ने दो भाइयों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

सुशांत सोनी/चतरा. चतरा के इटखोरी थाना क्षेत्र में हुए शालिग्राम उपाध्याय ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है.एसपी राकेश रंजन द्वारा चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी को यह अहम कामयाबी हांथ लगी है. एसआईटी के अनुसार मृतक की पत्नी ही इस ब्लाइंड मर्डर केस की मास्टरमाइंड थी. उसने ही अपने दो सगे भाईयो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मृतक की मास्टरमांइड पत्नी सावित्री देवी व दो साले राहुल कुमार पंडित व विशाल कुमार उर्फ केतू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्त राहुल कुमार का खून से सना शर्ट व पजामा समेंत घटना के दौरान उपयोग किया गया विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

क्या है अभियुक्तों का आरोप ?
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान एसआईटी को बताया कि मृतक शालिग्राम उपाध्याय अपनी बीमार पत्नी का इलाज तक नहीं कराता था. इसके अलावे इलाज कराने की बात कहने पर मृतक के द्वारा शराब पीकर भी आए दिन बेरहमी से बीमार पत्नी के साथ मारपीट की जाती थी. साथ ही उसके द्वारा व्यवसाय करने के नाम पर गरीब ससुराल वालों से पैसों की मांग भी की जाती थी. उसके इसी रवैये से नाराज पत्नी व सालों ने षड्यंत्र के तहत शालिग्राम को चतरा से इटखोरी बुलाकर पहले शराब पिलाया.फिर उसके बाद सुनसान झोपड़ीनुमा होटल में उसे चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से सभी भाग निकले.

राहुल व विशाल को किया गिरफ्तार
एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के जीजा बब्लू दास के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर तत्परता से यह कार्रवाई की है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल व विशाल सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के रहने वाले हैं.वहीं मृतक शालिग्राम सदर थाना क्षेत्र के दुधौरी गांव के निवासी थे.ऊंटा मोड़ उसका ससुराल था.

इटखोरी चौक के समीप मिला था शव
गौरतलब है कि विगत 24 अगस्त को इटखोरी चौक के समीप स्थित मनोज पासवान के झोपड़पट्टी होटल से शालिग्राम उपाध्याय का खून से सना शव पुलिस ने बरामद किया था.जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई थी.

Tags: Chatra news, Crime News, Jharkhand news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *