ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है. आशंका है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया. फिर उसकी हत्या की गई. उसके बाद उसे यहां लाकर जलाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो टावर के पास किसी महिला की जली हुई लाश पड़ी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने इस बात की आशंका जताई है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया. फिर उसकी हत्या कर लाश को यहां लाकर जलाया होगा. महिला की लाश के पास ही देसी शराब के चार खाली क्वार्टर, बीड़ी और माचिस बरामद हुई है.
लाश के पास ही एक झोला पड़ा हुआ था जिसमें महिला का स्वेटर और 300 रुपए की नगद रखी हुई थी. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए जयरोग्य अस्पताल रवाना कर दिया. आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं के बारे में भी पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.
.
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 17:57 IST