महिला के ओवेरियन कैंसर का नई तकनीकी से इलाज, लंबे समय तक दोबारा होने की संभावना नहीं

गाजियाबाद. महिला में ओवेरियन कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए नई तकनीक का इस्‍तेमाल शुरू हुआ है. इस तकनीक का से एनसीआर के एक अस्‍पताल में सफल ऑपरेशन हुआ है. इसमें ऑपरेशन करके पेट में फैले पूरे ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया और उसके बाद मशीन से हाइपरथर्मिक कंडीशन में इंट्रापेरीटोनियल कीमोथेरेपी दी गई. डाक्‍टरों के अनुसार इस विधि से मरीज को लंबे समय तक कैंसर वापस नहीं आता और साथ ही साथ मरीज के सही होने की दर भी बढ़ जाती है.

एनसीआर के कौशांबी स्थिति यशोदा सुपर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीनियर कन्सलटेन्ट डॉ सीमा सिंह ने बताया कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ब्रेस्ट ओंको एन्ड गाइनी ओंको डिवीज़न ने 8 घंटे चली इस सर्जरी को अंजाम दिया. 8 घण्टे चली इस सर्जरी को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गिनी चुनी बार ही सफलतापूर्वक किया गया है.

डॉ सीमा सिंह ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली महिला को 3 महीने पहले पेट फूलना, दस्त लगना, एवं खाना खाने की इच्छा ना होना जैसे लक्षण प्रारंभ हुए. उसका सीटी स्कैन एवं पेट स्कैन करके रक्त की कुछ कैंसर की जांचों को करके देखा गया तो पाया गया कि इस महिला को एडवांस्ड थर्ड स्टेज का कैंसर है. यह भी पाया गया कि ट्यूमर पूरे पेट में फैला हुआ था. ऐसे में डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया कि पूरे पेट में फैले ट्यूमर को सर्जरी कर निकाला जाए और साथ में कीमोथेरेपी दी जाए.

Tags: Ghaziabad News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *