महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

1 of 1

Two hired shooters who killed woman shot in police encounter - Greater Noida News in Hindi




ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी में महिला की हत्या करने वाले भाड़े के दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हथियार और रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार शूटर्स की पहचान अरविंद उर्फ मोनू गुर्जर और अनिकेत उर्फ दुजाना के रूप में हुई।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना कस्बे की सरस्वती विहार कॉलोनी में 26 सितंबर की सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक सरस्वती विहार कॉलोनी में राजकुमारी (40) को दो बाइक सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मृतक महिला की बेटी ने बताया कि उनका पलवल जिला निवासी मौसी सोनिया उर्फ सोनू से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें आए दिन वह धमकी देती रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था। इसी दौरान पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *