महिला का 2 प्रेमियों से चल रहा था संबंध, पति ने बारी-बारी से ली तीनों की जान

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुगौली थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड के बाद बीते अक्टूबर माह से ही पुलिस तफ्तीश कर रही थी. हत्याकांड में प्रेम-प्रसंग कारण बनकर सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जानकारी के अनुसार महिला और प्रेमियों की हत्या में पति का हाथ सामने आया. बताया जाता है कि जब पहले महिला और उसके प्रेमी की हत्या की गुत्थी सुलझाई जा रही थी तो फिर एक और प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया. पुलिस ने पत्नी का भी शव नेपाल पुलिस ने बरामद किया था.

सुगौली थाना क्षेत्र के सुगाव निवासी तीन हत्याओं में वांटेड अखिलेश भगत को पुलिस ने सुगौली के कोबेया से गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में एएसपी श्रीराज ने बताया है कि उसने 24 अक्टूबर 23 को अपने पत्नी स्मिता देवी उर्फ संजू के प्रेमी रितेश साह की हत्याकर उसके शव को केसरिया थाना के गोपालपुर गाव के पास जमीन के अंदर गाड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने खुदाई कराकर शव के अवशेषों को बरामद कर उसे एफएसएल में जांच के लिए भेजा था.

पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 17-18 नवम्बर 2023 की रात अखिलेश भगत ने नेपाल में पत्नी स्मिता व एक दूसरे आशिक ऋषभ कुमार की हत्या कर दी. ऋषभ सुगौली के फुलवरिया गांव का निवासी था, जो नेपाल में अखिलेश के साथ विद्युत वायरिंग के ठेकेदारी का काम करता था.अखिलेश भगत ने पत्नी स्मिता व ऋषभ की हत्या कर डाली.

पुलिस को घटना में उसके शामिल होने के सबूत भी मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपी को भी सजा दिलाई जाएगी. इन घटनाओं में उसके किसी सहयोगी के भी साथ होने की बात कही जा रही है जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. पुलिस टीम में एएसपी के अलावे सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह , एसआई अभिनव राज व सशस्त्र बल शामिल थे.

Tags: Bihar News, Crime News, Motihari news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *