मुरादाबाद25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरादाबाद में महिला कर्मचारी को बैड टच करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। बीएसए अजीत कुमार ने दैनिक भास्कर से कहा कि, जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच जारी है।
मुरादाबाद जिले में एक नगर संसाधन केंद्र पर तैनात महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर विभाग इन दिनों सुर्खियों में है। महिला ने शिकायत की थी कि कार्यालय में एक कर्मचारी उसके कंधे और कमर पर हाथ रखता है। वो उसे बार-बार बैड टच करता है और फिर माफी मांग लेता है। महिला कर्मी की शिकायत के बाद आरोपी कर्मचारी राजेश कुमार वर्मा को संबंधित स्कूल से हटाकर उसकी मूल तैनाती वाले स्कूल भेज दिया गया था।
लेकिन पीड़िता का कहना था कि उनके साथ छेड़खानी की गई और उसकी सजा महज इतनी नहीं हो सकती कि आरोपी का अटैचमेंट खत्म कर दिया जाए। उन्होंने बीएसए से शिकायत करके मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता ने एक स्कूल के हेड और कुछ अन्य शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि जब उसने अपने साथ हुई छेड़खानी की शिकायत की है तब से वो लोग उसके खिलाफ लामबंद हो गए हैं। पीड़िता ने बताया कि वो जिस कार्यालय में काम करती है वो एक स्कूल की बिल्डिंग से संचालित होता है। ऐसे में इस स्कूल का हेड कई सालों से इस कार्यालय के काम में दखल देता आ रहा है।
बल्कि उसी के इशारों पर ही पूरा कार्यालय काम करता था। लेकिन पीड़िता का कहना है कि उसने तैनाती के बाद से ही नियम-कानून के हिसाब से काम शुरू किया। स्कूल के हेड मास्टर की ऑफिस के कामों में अनावश्यक दखलंदाजी को रोकने की कोशिश की, जिससे वो चिढ़ने लगा।
इसीलिए वो उसे तरह-तरह से परेशान करा रहा है। कभी उसके ऑफिस की लाइट कटवा देता है तो कभी इंटरनेट की लाइन कटवा देता है ताकि उसका काम समय पर पूरा न हो। पीड़िता ने कहा कि स्कूल का हेड चाहता है कि वो किसी भी तरह इस कार्यालय से चली जाए ताकि वो पहले की ही तरह अपनी मनमानी चला सके। पीड़िता ने स्कूल हेड के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।