कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: देश की इकोनॉमी में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा महिलाओं के समूह बनाकर उनको विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके और वो आत्मनिर्भर बन सके. इसी कड़ी में बस्ती जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर टेडी बियर का निर्माण कर रहीं हैं, जिसको बेचकर महिलाएं लाखों कमा रही हैं.
बस्ती जनपद के सदर तहसील के महादेवा निवासी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा टेडी बियर का निर्माण किया जा रहा है. इनके समूह में 12 महिलाए हैं. जिन्होंने आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर टेडी बियर का निर्माण कर रही हैं. सरकार द्वारा इनको 50 हजार का लोन भी दिया गया है. जिससे इन महिलाओं ने ये काम शुरू किया और इनका काम काफी बड़े स्तर पर पहुंच चुका है. इनके द्वारा निर्माण किए गए टेडी बियर को थोक में बेचा जाता है. जिससे समूह की हर एक महिला 12 से 15 हज़ार रुपए प्रति महीने कमा भी ले रही हैं.
आर्थिक रूप से मजबूत बन रहीं महिलाएं
समूह की महिला दुर्गावती शर्मा ने बताया कि उन लोगों ने एक साल पहले टेडी बियर निर्माण का काम शुरू किया था. साथ ही सरकार द्वारा उनको लोन देने के साथ ही मार्केट भी उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे हम लोगों द्वारा तैयार किया गया टेडी बियर आसानी से बिक भी जाते हैं. आज हम महिलाएं घर बैठने के बजाय काम करके लाखों कमा रहे हैं और अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर रहीं हैं.
महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं
डीएम बस्ती अंद्रा वामसी ने बताया कि शासन के निर्देश पर महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको रोज़गार उपलब्ध कराया जा रहा है. इस समय बस्ती जनपद में 15 हज़ार 3 सौ 60 समूह हैं. जिसमें डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं.
.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story, UP news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 16:30 IST