महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड मिले, इसलिए इस युवक ने शुरू की साइकिल यात्रा

मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. कभी-कभी कुछ लोगों के साथ ऐसी घटनाएं घाट जाती हैं जो उन्हें सामाजिक कार्यों की तरफ मोड़ देती हैं, ताकि वो दूसरों की तकलीफें दूर कर सकें. ऐसी एक घटना नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने के साथ हुई. मुंबई से जब वह अपने घर होशंगाबाद जा रहे थे तो ट्रेन में एक महिला को पीरियड्स आ गए. उस समय उसके पास सैनिटरी पैड नहीं थे. महिला को दर्द में देखकर युवक ने अपनी बनियान उसे दे दी. तभी सुरेंद्र ने लक्ष्य तय किया कि अब वह सरकार से महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड देने के लिए संघर्ष करेगा.

400 KM की साइकिल से सफर किया तय
साइकिल से सफर पर निकले और लोगों में जागरूकता का संदेश देने आए नर्मदापुरम के सुरेंद्र बामने ने बताया कि मेरे साथ ट्रेन में इस तरह की एक घटना घटित हुई थी. उसे दिन से मैंने लक्ष्य रखा था कि मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं को सेनेटरी पैड सरकार से निशुल्क दिलाऊंगा. इसके लिए मैंने साइकिल यात्रा शुरू की है. मैं अभी चार जिलों का 400 किलोमीटर का सफर तय कर बुरहानपुर पहुंचा हूं. अब पूरे प्रदेश के जिलों का भ्रमण कर सीएम हाउस पहुंचूंगा. 6 दिसंबर से साइकिल यात्रा शुरू की है. मेरा लक्ष्य है 6 महीने में सीएम हाउस तक पहुंचाना. महिलाओं को सरकार की ओर से निशुल्क सेनेटरी पैड दिलवाना है.

महिलाओं में जागरूकता का दे रहे संदेश
युवक महिलाओं को जागरूक भी कर रहा है. पीरियड्स टाइम आने पर सेनेटरी पैड का उपयोग करें, ना कि अन्य चीजों का इस्तेमाल करें. अन्य चीजों का इस्तेमाल करने से बीमारी फैल सकती है.

Tags: Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *