मोहन ढाकले/बुरहानपुर.आज तक आपने देखा होगा कि केवल महिलाएं घर का कामकाज करने के लिए आगे रहती है. लेकिन अब सामाजिक संस्थाएं भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है. बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्थित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दिसंबर और जनवरी माह में निशुल्क 35 महिलाओं एवं बेरोजगारों को प्लंबिंग का कोर्स पहली बार सिखाया जाएगा. जिसमें रहने खाने के साथ सामान भी मुहैया कराया जाएगा. महिलाएं अब यह प्लंबिंग का कोर्स सीख कर आत्मनिर्भर बन सकती है.
जब संस्थान की क्षमादास से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि पहली बार संस्था की ओर से महिलाओं को भी प्लंबिंग का कोर्स निशुल्क सिखाया जाएगा. संस्था 2011 से बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रही है. ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके. यदि कोई भी बेरोजगार इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है तो वह संस्था के कार्यालय पहुंचकर फॉर्म सबमिट कर सकता है. 35 बेरोजगारों का चयन होगा जिन्हें 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष चाहिए.
युवाओं के साथ युवतीया भी बनेगी प्लंबर
जिले में अब युवाओं के साथ युवतीया और महिलाएं भी प्लंबर बनेगी. अभी तक आपने केवल प्लंबर युवक को ही बनते हुए देखा होगा. और आपके घर पर भी उनसे काम कराया होगा. लेकिन यह संस्था अब महिलाओं को भी प्लंबिंग का प्रशिक्षण दे रही है. ताकि यह महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके.
.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 13:24 IST