महिलाओं के लिए है खास है ये बाजार, सस्ता, टिकाऊ और फैशनेबल ज्वेलरी की है भरमार

पीयूष शर्मा. मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वही बात अगर सस्ती चीजे की करें तो मुरादाबाद में एक ऐसी मार्केट है. जहां पर बहुत सस्ते दाम पर महिलाओं के लिए ज्वेलरी मिलती है. दूर-दराज से महिलाएं यहां ज्वैलरी खरीदने के लिए आती है. इसके साथ ही ज्वेलरी की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. जो महिलाओं को बहुत पसंद आती है.

मुरादाबाद के पक्का बाघ में एक ऐसी मार्केट है, जहां पर आपको महिलाओं की सभी तरह की ज्वेलरी बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएगी. जिसमें महिलाओं के नेकलेस, झुमकी, कानों की बाली, चूड़ी, गले का मंगलसूत्र, सहित महिलाओं के सजने संवरने की सभी प्रकार की ज्वेलरी यहां पर मिलती है. यह पूरी मार्केट ज्वेलरी की ही मार्केट है. इस मार्केट में दूर-दराज से महिलाएं ज्वैलरी खरीदने के लिए आती हैं. मुरादाबाद सहित आसपास के क्षेत्र में यह मार्केट काफी मशहूर है. क्योंकि यहां पर होलसेल के रेट में सामान मिलता है. इस मार्केट में पूरे मुरादाबाद में सबसे सस्ता सामान मिलता है.

सस्ती मिलती है ज्वेलरी
दुकानदार नोमान ने बताया की मुरादाबाद में यह पक्का बाकी मार्केट है. यहां पर हर तरह की ज्वेलरी मिलती है. जिसमें गोल्ड 3D सहित विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी शामिल है. यहां पर डायमंड में कॉपी वाली ज्वेलरी भी उपलब्ध है. यहां पर ज्वेलरी खरीदने के लिए चंदौसी बहजोई कुंदरकी बिलारी सहित दूर दराज के लोग आते हैं.

ग्राहकों का भी बहुत अच्छा फीडबैक रहता है. क्योंकि यहां पर बहुत अच्छी क्वालिटी की और बहुत सस्ती ज्वेलरी मिलती है. जिले की यही मार्केट रहती है. जहां पर सबसे सस्ती ज्वेलरी मिलती है.

Tags: Local18, Moradabad News, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *