महिलाओं के लिए वरदान है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मिलेगा 7.50 प्रतिशत का ब्याज, इस तारीख तक करें निवेश

सोनिया मिश्रा/ चमोली. केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत योजना नाम से नई स्कीम पेश की है. जिसका उद्देश्य भारतीय महिलाओं में बचत की आदत को बढ़ावा देना है. इस डिपॉजिट स्‍कीम में महिलाओं को काफी अच्‍छा ब्‍याज दिया जाता है. हालांकि इस योजना में दो साल तक पैसा जमा रखना पड़ता है. दो साल बाद आपको ब्‍याज और मूलधन के साथ पूरी रकम वापस मिल जाती है. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. जबकि आपको बचत खाते में 4% की दर से ब्याज मिलता है.

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2023-24 के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. जिसके बाद से पहाड़ की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर इस स्कीम का लाभ लेना शुरू किया है. केंद्र सरकार ने इस योजना को संचालित करने के लिए पोस्ट ऑफिस को चयनित किया है. जहां ऑफलाइन मोड पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. उत्तराखंड के चमोली जिले के पोस्ट ऑफिस गौचर के डाक सहायक भुवन मैखुरी बताते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC) की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी. इसके तहत महिलाओं को 7.5 की दर से ब्याज मिलता है. हालांकि इस योजना का लाभ महिलाएं 31 मार्च 2025 तक ही ले सकेंगी.

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
भुवन मैखुरी बताते हैं कि यदि किसी भी महिला को इस स्कीम का लाभ लेना है, तो उन्हें अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर एक फॉर्म 1 भरना होगा. इसके अलावा आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट की कॉपी भी जमा करनी होगी. जब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा, तो आप 1000 रुपए से इसे शुरू कर सकते हैं.

इस कारण बंद कर सकते हैं अकाउंट
भुवन मैखुरी ने बताया कि अगर कोई महिला स्कीम मैच्योर होने से पहले ही गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या उसकी मौत हो जाए, तो इस अकाउंट को 6 महीने बाद बंद कराया जा सकता है लेकिन इस स्थिति में ग्राहक को दो प्रतिशत कम यानि 5.50% के हिसाब से ही ब्याज मिलेगा

Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *