महिलाओं के लिए नहीं बनी ANIMAL? जानें पटना की महिलाओं ने क्या कहा

उधव कृष्ण, पटना. ‘दूर का ढोल सुहाना लागे’ एक प्रसिद्ध कहावत है. हालांकि, इसके उलट पटना में फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलीं महिलाएं रणवीर कपूर की “एनिमल” को ठीक-ठाक और देखने लायक बता रहीं हैं. जबकि, थिएटर से निकल रहे पुरुषों की माने तो यह फिल्म महिलाओं के देखने लायक बिल्कुल नहीं है. सिनेमा देखकर हॉल से निकल रहे कई पुरुषों ने तो इसे फैमिली के साथ ना देखने की हिदायत तक दे डाली.

महिलाओं को क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
फिल्म देखकर निकलीं एक महिला दर्शक ने मुखर होकर लोकल 18 को बताया कि सदियों से महिलाएं, पुरुषों से कहीं से भी कमजोर नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सभी महिलाएं इस फिल्म को जरूर देख सकती हैं. क्योंकि, किसी भी फिल्म को देखें बिना उसकी समीक्षा करना या उसे महिलाओं के लिए सही या गलत ठहराने का अधिकार पुरुषों का नहीं है.

क्या है विवाद की वजह?
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब संदीप की डायरेक्ट की हुई फिल्म पर जनता ने सवाल उठाया हो. पहले शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. एनिमल में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल लीड रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है.

शादी होते ही टीम इंडिया के गेंदबाज की खुली किस्मत, साउथ अफ्रीका टूर पर जाएंगे, सुनें क्या कहते हैं परिजन

पीछे छूट गई विक्की कौशल की फिल्म
एनिमल का सामना विक्की कौशल की सैम बहादुर फिल्म से हो रही है. विक्की की फिल्म की तुलना में रणबीर की फिल्म काफी ज्यादा कमाई करती नजर आ रही है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस मामले में भी फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ तक पहुंच गया है. अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के लिए 500 करोड़ रुपए की राह ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

Tags: Anil kapoor, Animal, Bihar News, Bollywood news, Ranbir kapoor

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *