खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर नगर पालिका ने अनूठी पहल की है. नगर पालिका ने सार्वजनिक टॉयलेट के रखरखाव की जबाबदारी महिलाओं को सौंप दी है. खास बात यह है कि महिलाएं ही टॉयलेट का सर्वे कर मार्गिंक भी देगी. स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान की सफलता और जमीनी हकीकत जानने के लिए खरगोन नगर पालिका ने यह अनोखा कदम उठाया है. नया वर्ष 2024 शुरू होने से पहले ही नगर पालिका ने खरगोन शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर-1 बनाने का बीड़ा उठाया है. नगर पालिक के इस कदम से महिला सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से अब शहर में सफाई और स्वच्छता की झलक देखने को मिलेगी.
खरगोन शहर में नगर पालिका ने सार्वजनिक स्थल पर 14 सर्व सुविधा युक्त आदर्श टॉयलेट बनाए हैं. इन टॉयलेट को लेकर महिलाएं अपने सुझाव भी नगर पालिका को देती हैं. बता दें, खरगोन नगर पालिका वर्ष 2017 से 2019 तक देश में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में पूरे देश में नंबर- 1 (नगरपालिका के क्षेत्र में) रही है. अधिकारियों का मानना है कि साफ-सफाई को लेकर महिलाएं संवेदनशील होती हैं. इसलिए इस अभियान में भी महिलाओं को जोड़ा गया है. मेघा स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी अब नगर पालिका का आभार मान रही हैं. समूह की रंजीता राठौर का कहना है कि शहर में सार्वजनिक टॉयलेट होने से लोगों को बहुत फायदा मिलता है. यहां 5 रुपये में महिलाओं को सेनेटरी पेड भी दिया जाता है. हम अब ये देखते हैं कि सेनेटरी पेड की मशीन चल रही है कि नहीं, उसका फीडबैक ठीक है कि नहीं.
हर चीज पर रहेगी महिलाओं की नजर
उन्होंने कहा कि हम यह भी देखते हैं कि टॉयलेट में गंदगी तो नहीं है. अगर कोई कमी होती है तो तत्काल अधिकारी को बताते हैं. नल सही है कि नहीं. सभी सुविधाएं मिल रही हैं कि नहीं. महिलाएं साफ सफाई को लेकर ज्यादा जागरूक रहती हैं. महिलाओ को नगर पालिका ने जवाबदारी सौंपकर अनूठी पहल की है. स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. सरकार की मंशा महिला सशक्तिकरण यहां पूरी हो रही है.
सजग रहती हैं महिलाएं- अधिकारी
इधर नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते का कहना है साफ सफाई को लेकर महिला घर हो या बहार सजग रहती हैं. खरगोन नगरपालिका ने स्वयं सहायता समूह को वर्ष 2024 स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जवाबबदारी सौंपी है. स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2024 को लेकर सबसे पहले सार्वजनिक टॉयलेट की साफ सफाई पर ध्यान देने से शुरुआत की गई है. स्व सहायता समूह के माध्यम से निरीक्षण कराते हैं. कमी की सूचना मिलने पर उसे तत्काल दूर करते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 16:29 IST