शुभम मरमट/उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. महापर्व पर करीब 15 लाख भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है. पर्व में फिलहाल डेढ़ माह का समय शेष है. इस अवधि में प्रशासन श्रद्धालुओं की इसी अनुमानित संख्या के आधार पर व्यवस्था जुटाएगा. इस बार भी 30 से 40 मिनट में दर्शन का दावा मंदिर समिति ने किया है. 44 घंटे में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन की व्यवस्था के लिए बैठक में निर्णय लिए गए हैं.
टनल का उपयोग होगा
25 करोड़ रुपए की लागत से बनाई टनल का प्रायोगिक उपयोग नव वर्ष के पहले दिन किया गया था. 300 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी इस टनल का महाशिवरात्रि पर्व के दिन पूरी क्षमता से उपयोग किया जाएगा.
श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष में एक बार महाशिवरात्रि के अगले दिन दोपहर में भस्म आरती होती है. मंदिर प्रशासन द्वारा इस बार भी दोपहर की आरती के दौरान कार्तिकेय मंडपम से चलाएमान दर्शन व्यवस्था रखी जाएगी. तीन से चार घंटे के दौरान हजारों श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे. हालांकि इस दिन मंदिर प्रशासन द्वारा करीब पांच सौ से सात सौ लोगों को अनुमति दी जाती है. अनुमति प्राप्त श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम में बैठाया जाता है. बाकी पीछे की बेरिकेट्स से चलते हुए दर्शन कराए जाते हैं. इसके कारण बाहर आरती के दौरान तक श्रद्धालुओं की भीड़ जमा नही होती है.
15 लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद
प्रशासन को उम्मीद है कि इन तीन दिनों में 15 लाख से अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे. नए साल की दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि की रिहर्सल थी. इसमें मंदिर समिति काफी हद तक सफल रही. भक्तों को कम समय में सुविधापूर्वक भगवान महाकाल के दर्शन हुए. महाशिवरात्रि पर बड़े गणेश से हरसिद्धि चौराहा व चारधाम मंदिर तक क्राउड मैनेजमेंट तथा जूता स्टैंड की व्यवस्था पर और अधिक ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ अन्य विषय जिस पर हमें लगता है कि और अच्छे से काम होना चाहिए इनकी लिस्टिंग की जा रही है.
यहां रहेगी पार्किंग
जिसमें कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनो के लिए), कलोता समाज धर्मशाला (दुपहिया/प्रशानिक वाहनो हेतु), इंदौर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था (शनि मंदिर), शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड का मैदान, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मन्नत गार्डन की ओर प्रस्तावित है. देवास, मक्सी, आगर रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय का मैदान, प्रशांति धाम पार्किंग, बड़नगर, नागदा रोड़ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मुल्लापुरा पार्किंग (धान उपार्जन केन्द्र), कार्तिक मेला मैदान पार्किंग, आदिनाथ जैन पार्किंग (बड़नगर रोड़), उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बड़नगर रोड़) की ओर की जाना प्रस्तावित हैं.
यहां से करेंगे श्रद्धालु प्रवेश
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की प्रस्तावित व्यवस्था में श्रद्धालु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगौत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया जाना है. आगंतुक समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर – चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से – त्रिवेणी संग्रहालय की ओर – त्रिवेणी संग्रहालय – नंदी मण्डपम् – महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर-01 – नवीन टनल – कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 तथा आपातकालीन निर्गम द्वार – बड़ा गणेश मंदिर – बड़ा गणेश मंदिर से दाहिनी ओर पुराने अन्नक्षेत्र से हरसिद्ध पाल – हरसिद्धि चैराहा – झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे.
पेयजल का भी रखा जाएगा ध्यान
श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाह्य परिक्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से पीने के पानी के टेंकर चयनित स्थानों पर खड़े किए जाते हैं. श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या एवं पानी की अत्यधिक खपत को दृष्टिगत रखते हुए जल प्रदाय निरन्तर बनाए रखने की व्यवस्था सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा की जाएगी.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 17:51 IST