उधव कृष्ण/पटना. सूबे की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में शिवरात्रि के पावन दिन शुक्रवार (08 मार्च ) को सोने के रेट में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि आज सोने में जहां 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, चांदी में भी आज 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की मानें तो सोने-चांदी की कीमतों में बहुत जल्द फिर से बदलाव की उम्मीद है.
जानिए आज कितने का मिलेगा सोना?
पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार (08 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 60,500 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 67,600 रुपए चल रहा है. जबकि, इसके पहले 24 कैरेट सोने का भाव 67,100 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था.
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला रहा था. हालांकि, शिवरात्रि के दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 22 और 24 कैरेट के अलावा आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 51,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 51,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
चांदी में भी आई तेजी
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बदलाव हुआ है. आज चांदी का रेट 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 72,000 हो गया है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 59,000 रुपए चल रहा है. जबकि, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
बिहार में वंशावली बनाने के नियम में हुआ बदलाव, सरपंच को मिला यह अधिकार, बनवाने से पहले पढ़ें नियम
इसके अलावा, चांदी बेचने का रेट आज 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. हालांकि, सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क के हिसाब से भी एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 07:08 IST