महाशिवरात्रि पर संगम तट बना ऐसा मॉडल कि सब जोड़ने लगे हाथ, जानें क्‍या है खासियत

प्रयागराज. संगम की रेती पर लगे माघ मेले में महाशिवरात्रि के मौके पर संगम तट पर 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा केदारनाथ का बिस्कुटों से मॉडल तैयार किया गया है. संगम के किनारे बिस्कुटों से बनाया गया केदारनाथ मंदिर का यह मॉडल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मंदिर के मॉडल को दो हजार बिस्किट से तैयार किया गया. इसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट अजय गुप्ता और उनकी टीम ने चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया.

कलाकार अजय गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के केदारनाथ का मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग और चार धामों में एक है. इसे भगवान भोलेनाथ का बड़ा तीर्थ स्थल कहा जाता है. मान्यता है कि बेहद सौभाग्यशाली लोग ही वहां दर्शन कर पाते हैं. प्रयागराज में महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के इसी मंदिर के स्वरूप को बिस्किटों से बनी आकृति के जरिए दिखाया गया. बिस्कुट से बने केदारनाथ मंदिर के मॉडल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर पहुंचे थे.

ऐसा मॉडल ही पहली बार देखा, कला को प्रणाम कर रहे श्रद्धालु
इस मॉडल को देखने पहुंचे लोगों का कहना था कि उन्होंने बिस्कुट के जरिए केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को पहली बार देखा है. श्रद्धालु बरखा श्रीवास्तव ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह महाशिवरात्रि के मौके पर माघ मेले में संगम तट पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के मॉडल के दर्शन कर पा रहे हैं. इस मौके पर मंदिर के आकृति के सामने शंखनाद कर आरती भी की गई और देश दुनिया में सुख समृद्धि कायम रहने की प्रार्थना भी की गई.

बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे शिवभक्‍त
इस मौके पर न केवल हिंदू बल्कि गंगा जमुना तहजीब वाले संगम के शहर प्रयागराज में मुस्लिम धर्म के लोगों ने भी यहां पर पहुंचकर न केवल मत्था टेका बल्कि त्रिपुंड लगाकर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद भी लिया.

MahaShivratri 2024 : महाशिवरात्रि पर संगम तट बना ऐसा मॉडल कि सब जोड़ने लगे हाथ, जानें क्‍या है खासियत

माघ मेला प्रशासन ने की संगम के घाटों पर विशेष तैयारी
वहीं माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के लिए माघ मेला प्रशासन ने तैयारी पूरी होने का दावा किया है. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए संगम के घाटों पर विशेष तैयारी की गई है. जल पुलिस और गोताखोर तैनात किए गए हैं. इसके अलावा डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई है. महाशिवरात्रि के पर्व पर भी संगम तट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. माघ मेले के सभी इंट्री गेटों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

लाखों श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद
स्नान के लिए आने वाले यात्रियों के अलग से इंतजाम किया गया है. हालांकि माघी पूर्णिमा के साथ ही कल्पवासी और साधु संत भी लौट जाते हैं. महाशिवरात्रि के पर्व तक माघ मेले में कुछ संस्थाएं और साधु संत ही मौजूद रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है.

Tags: Allahabad news, Kedarnath, Kedarnath Temple, Mahashivratri, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam, Sangam nagri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *