महाशिवरात्रि पर यूपी में पेट्रोल-डीजल सस्‍ता, बिहार वालों को लगा झटका

हाइलाइट्स

नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये लीटर बिक रहा.

नई दिल्‍ली. आज महाशिवरात्रि का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है. सरकारी तेल कंपनियों ने भी शुक्रवार सुबह जब पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कीं, तो देश के कई शहरों में दाम बढ़ गए जबकि कई जगह कीमतों में नरमी दिखी है. हालांकि, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा में आज दूसरे दिन भी पेट्रोल 5 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 6 पैसे गिरा और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. पड़ोसी जिले गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे सस्‍ता होकर 96.44 रुपये लीटर तो डीजल 13 पैसे गिरकर 89.62 रुपये लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 29 पैसे महंगा हुआ और 107.59 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 27 पैसे की बढ़त के साथ 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें – ट्रेन में नहीं होता स्‍टीयरिंग, लोको पायलट नहीं किसी और के इशारे पर ही मुड़ती है रेलगाड़ी, जानिए कैसे?

कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट
इधर, ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव कल के ही रेट 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट आज थोड़ा बढ़ा और 79.32 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें – सैलरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने को तैयार कंपनियां, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इन क्षेत्रों में होगा सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news in hindi, Diesel Petrol Market, Petrol and diesel, Petrol diesel prices

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *