विनय अग्निहोत्री/भोपाल. देशभर में फेमस डमरू टीम राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि के दिन 111 सदस्य के साथ परफार्म करेगी. खास बात यह है कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर इस टीम ने अद्भुत प्रस्तुति दी थी. इसी क्रम में बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति डमरू टीम महाशिवरात्रि पर पुष्पक विमान को नगर भ्रमण कराएगी.
Local 18 से बात करते हुए बाबा श्री बटेश्वर कीर्तन समिति के अर्जुन सोनी ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भोपाल से जो पुष्पक विमान अयोध्या गया था, वह सात मार्च को आएगा. 8 मार्च को महाशिवरात्रि की बारात से पहले उन्हीं रास्तों से पुष्पक विमान यात्रा निकाली जाएगी. महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजे से नगर भ्रमण शुरू होगा.
लड़कियां भी होंगी शामिल
बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के अनुसार, पुष्पक विमान अमृत काल में भोपाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर भ्रमण करने आ रहा है. अर्जुन ने बताया कि इस टीम में 25 से ज्यादा लड़कियां भी होंगी, जो शंखनाद करेंगी. हम समाज में मैसेज देना चाहते हैं कि पश्चिमी सभ्यता से दूर रहें. हमारी भारतीय सनातन संस्कृति को अपनाएं. बताया कि नगर भ्रमण यात्रा सोमवारा मंदिर से सिंधी मार्केट, जनकपुरी, जुमेरती, छोटे भैया कॉर्नर, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, पीपल चौक, सुभाष चौक, लखेरापुरा होते हुए सोमवारा पर पुनः: आकर समाप्त होगा.
2 घंटे डेली करते हैं प्रैक्टिस
अर्जुन सोनी के मुताबिक, करीब छह साल पहले डमरू टीम की शुरुआत हुई थी. कीर्तन के दौरान अलग अंदाज में हम भगवान की स्तुति करते थे. इसके लिए रोजाना हम दो से तीन घंटे प्रैक्टिस करते हैं. भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित साहू समाज धर्मशाला में हमारी टीम अभ्यास करती है. टीम के 30 कलाकारों को डमरू और एक को श्रृंगी बजाने की महारत है, जबकि वाद्य यंत्रों में 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे, एक पुनेरी ढोल, 60 इंच का एक नगाड़ा, एक थाल घंटा, 4 छोटे ढोल, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू शामिल हैं. राम मंदिर अयोध्या, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में प्रस्तुति दे चुके हैं. बता दें कि भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम देश की पहली डमरू टीम है.
पढ़े लिखे हैं कलाकार
अर्जुन सोनी ने बताया कि भोपाल से वाद्ययंत्रों के साथ हंस रूपी पुष्पक विमान की झांकी को तैयार किया जा रहा है. इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, छोटे भाई लक्ष्मण, माता सीता, सुग्रीव, जामवंत, विभीषण और हनुमान जी बैठे होंगे. इस झांकी को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जाएगा. बताया कि इस टीम में 10 कलाकार BCA–MBA, 18 इंजीनियर, 10 BCA हैं. 18 से ज्यादा ऐसे कलाकार हैं, जो बीटेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रहे हैं. टीम में सबसे छोटे कलाकार की उम्र सिर्फ 14 साल है और सबसे ज्यादा उम्र का कलाकार 40 वर्ष का है.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 20:57 IST